प्रयागराज, एजेंसी : मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी का सम्मेलन सिविल लाइंस स्थित गेस्ट हाउस में शनिवार से शुरू हो गया। सम्मेलन का उद्घाटन पार्टी के पूर्व महासचिव प्रकाश करात ने किया। इस दौरान गांधी की प्रासंगिकता के विषय पर चर्चा की गई। सम्मेलन तीन दिनों तक चलेगा। इस दौरान पार्टी की नई कार्यकारिणी का चुनाव भी किया जाएगा।
पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी और कितनी सीटों पर दूसरी पार्टियों को समर्थन देगी, इन सियासी मुद्दों पर फैसला हो सकता है। सम्मेलन में पार्टी महासचिव सीताराम येचुरी, पूर्व महासचिव प्रकाश करात सहित कई बड़े नेता हिस्सा लेकर कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाएंगे। इसके साथ ही सम्मेलन में प्रदेश की नई कार्यकारिणी भी तय हो सकती है।
पार्टी के राज्य सचिव मंडल सदस्य रवि मिश्रा ने बताया कि सिविल लाइंस स्थित फायर ब्रिगेड चौराहा स्थित शंकर लाल मेमोरियल हॉल में आयोजित इस सम्मेलन का उद्घाटन दोपहर एक बजे होगा। उद्घाटन सत्र में ‘आज का दौर और महात्मा गांधी’ विषयक गोष्ठी का आयोजन किया गया है। जिसे पार्टी के पूर्व महासचिव तथा पोलित ब्यूरो सदस्य प्रकाश करात, पोलित ब्यूरो सदस्य तथा पूर्व सांसद सुभाषिणी अली, पार्टी केन्द्रीय कमेटी सदस्य जेएस मजूमदार तथा पार्टी राज्य सचिव हीरालाल यादव संबोधित किया। रवि मिश्र ने बताया कि पार्टी के आंतरिक लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए हर तीन वर्ष में प्रदेशीय सम्मेलन का आयोजन किया जाता है। वरिष्ठ वामपंथी नेता हरिशचंद्र द्विवेदी ने कहा कि 2005 के बाद दूसरी बार प्रयागराज में यह आयोजन हो रहा है।