संवाद सूत्र, मिरहची: पंचायत कार्यालय नगर के मध्य बनवाने की उठाई मांग

नगर पंचायत मिरहची की चेयरमैन लक्ष्मी उपाध्याय के प्रतिनिधि पति समाजसेवी सर्वेश उपाध्याय ने शनिवार को जिलाधिकारी एटा अंकित अग्रवाल से मिलकर प्रार्थनापत्र देकर जनहित में मांग की कि नगर पंचायत कार्यालय का नवीन भवन कस्बा के मध्य स्थित जर्जर पड़े ग्राम पंचायत के भवन में बनवाने के लिये आदेशित करें अथवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पीछे के लिये निर्देश करें ताकि, महिला, बुजुर्ग, दिव्यांगों को अपनी समस्याओं के लिये दूर न जाना पड़े।

चेयरमैन प्रतिनिधि सर्वेश उपाध्याय ने शनिवार को समाधान दिवस में पहुंचकर नगर की ज्वलंत समस्या के हल के लिये जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल को प्रार्थनापत्र देकर मांग की कि नगर पंचायत के नवीन भवन के लिये कस्बा के मध्य स्थित जर्जर पड़े ग्राम पंचायत भवन अथवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मिरहची के पीछे खाली पड़े स्थान पर बनवाये जाने के लिये आदेशित करने की बात कही। उन्होंने डी.एम. को यह भी बताया कि जिस स्थान पर पंचायत भवन बनवाये जाने के लिये कहा जा रहा है वह स्थान मिरहची से काफी दूर और कासगंज जनपद की सीमा से सटा हुआ है, और उस स्थान पर लगभग 150 हरे, छायादार और फलदार वृक्ष हैं। पंचायत भवन को बनवाने के लिये अगर उपरोक्त हरे वृक्षों को कटवाया गया तो पर्यावरण संतुलन तो बिगड़ेगा ही, साथ ही लोगों के लिये बैठने योग्य छायादार स्थान भी समाप्त हो जायेगा। चेयरमैन प्रतिनिधि ने डी.एम. अंकित अग्रवाल को दिये प्रार्थनापत्र में बताया है कि पंचायत बोर्ड के सदस्यों ने पंचायत भवन कस्बा में बनवाये जाने के लिये सर्वसम्मति और बहुमत के आधार पर संस्तुति की है। चेयरमैन प्रतिनिधि ने डी.एम. को दिये प्रार्थनापत्र द्वारा की गई मांग पर जनहित में विचार करने का अनुरोध भी किया है। जिलाधिकारी ने भी चेयरमैन प्रतिनिधि के जनहित में दिये गये प्रस्ताव पर विचार करने का आश्वासन दिया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *