बदायूँ : थाना सिविल लाइन पुलिस ने चैकिंग के दौरान दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से चोरी का इन्वेटर, बैटरा, गैस चूल्हा, आठ अदद पीतल के बर्तन बरामद हुए है। पुलिस ने आरोपितों को जेल भेज दिया है।

थाना सिविल लाइन पुलिस सोमवार को चैकिंग कर रही थी। इस दौरान दो व्यक्तियो राजा बाबू उर्फ खुर्ऱा पुत्र नेतराम निवासी मीरा सराय जाटव वस्ती थाना सिविल लाइन, जनपद बदायूँ , आकाश पुत्र गोविन्दराम निवासी मीरा सराय जाटव वस्ती थाना सिविल लाइन को इन्वेटर बैटरा गैस चूल्हा 08 अदद पीतल के बर्तन व रूपये 1000 व 720 रूपये के गिरफ्तार किया।

पूछताछ मे आरोपितों ने बताया कि दिनांक 08.07.2023 को की गयी चोरी के दौरान पीतल के बर्तन प्राप्त हुए थे जो इस गठरी मे बधे हुए है। चूल्हा भी उसी चोरी से प्राप्त किया गया दूसरे व्यक्ति आकाश से उसके हाथ मे मौजूद इन्वेटर व नीचे रखे हुए बैटरा के सम्बन्ध मे पूछा गया तो उसने बताया कि मीरा सराय मे दिनांक 08.07.2023 को रात मे की गयी चोरी मे हमारे द्वारा यह इन्वेटर व बैटरा भी चोरी किया गया है। हम लोग यहां ख़डे होकर चोरी की घटना को साथ मे अंजाम देने वाले तीसरे साथी राम बाबू उर्फ कालिया पुत्र जीवन लाल निवासी मीरा सराय जाटव वस्ती थाना सिविल लाइन, बदायूँ उम्र करीब 30 वर्ष का इन्तजार कर रहे है। जो हमारे द्वारा चोरी किये गये सामान को ठिकाने व बेचने के लिए टैम्पू लेने गया है। दौराने पूछताछ मुझ उ0नि0 द्वारा क्लेक्ट्रेट परिसर बदायूँ मे दो माह पहले हुए चोरी के सम्बन्ध मे उक्त दोनो व्यक्तियो से पूछा गया तो दोनो व्यक्ति हाथ जोड कर माफी मांगते हुए कहने लगे कि कलेक्ट्रेट परिसर की घटना हम दोनो अपने तीसरे साथी राम बाबू उर्फ कालिया पुत्र जीवन लाल नि0 मीरा सराय जाटव वस्ती थाना सिविल लाइन जनपद बदायूँ के साथ अन्जाम दिया था । जिससे चोरी गये इन्वेटर बैटरा को हमने पांच हजार रुपये मे राह चलते अंजान व्यक्ति को बेच दिया था । प्रथम व्यक्ति राजा बाबू उर्फ खूर्रा से 1000 /रूपये व दूसरे व्यक्ति आकाश उपरोक्त से 720 रूपये बरामद हुए ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *