जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
दातागंज (बदायूँ) थाना दातागंज पुलिस ने चैकिंग अभियान के दौरान तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है । जिसके पास से शटर काटने का सामान व चोरी किये गये रूपये बरामद हुए। गिरफ्तार चोरों को जेल भेज दिया गया है ।
बीते 19 जून को अज्ञात चोर गैस कटर से दुकान का शटर काटकर काउन्टर की दराज मे रखे पैसे व कागजात चुरा ले गये थे जिसके सम्बन्ध में थाना दातागंज पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। गुरूवार को दातागंज पुलिस ने चैकिंग के दौरान तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया ।जिनकी पहचान विजय बाबू पुत्र लटूरी सिंह निवासी मौ. मोहद्दीनपुर थाना सहसवान, सचिन पुत्र नरेश निवासी नई बस्ती मौ. बदाम नगर वार्ड नंबर 20 थाना दातागंज व गौरव उर्फ अमित गौतम पुत्र सीताराम निवासी नई बस्ती बादाम नगर वार्ड नंबर 20 थाना दातागंज के रूप मे हुई। जिनके कब्जे से चोरी की रकम मे से 6000 रूपये, बैंक पास बुक, आधार कार्ड, एक छोटा गैस लेण्डर व गैंस कटर का नोजिल बरामद किया गया है । गिरफ्तार चोरों को जेल भेज दिया गया है ।