संवाद सूत्र, मिरहची:
सीओ ने ट्राली बरामदगी का दिया आश्वासन
कस्बा में एटा मार्ग पर स्थित एच.पी. मिरहची फिलिंग स्टेशन पर खड़ी ट्रैक्टर की ट्राली गत 20 अक्टूबर की रात्रि अज्ञात चोर चुरा ले गये। पंप स्वामी ने ट्रैक्टर ट्राली की बरामदगी को थाना पुलिस को तहरीर दी।

एक सप्ताह से अधिक समय बीत जाने के पश्चात ट्रैक्टर ट्राली की बरामदगी न होने की स्थिति में भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं नवगठित नगर पंचायत मिरहची से भाजपा की संभावित प्रत्याशी शकुंतला साहू ने सीओ सदर संगमलाल मिश्रा से मिलकर पंप से चोरी गई ट्रैक्टर ट्राली की बरामदगी को प्रार्थना पत्र दिया। साथ ही उन्होंने सीओ सदर को अवगत कराया कि उन्होंने ट्रैक्टर ट्राली की बरामदगी को पंप लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे ने निकलवाकर फुटेज दिये थे, जिसमें तीन अज्ञात चोर लाल रंग के महिंद्रा ट्रैक्टर से बांधकर ट्राली चुरा ले गये थे। फुटेज देने के बाद भी जांच अधिकारी की लापरवाही के चलते चोरी गई ट्राली बरामद नहीं हो सकी। सीओ सदर संगमलाल मिश्रा ने भाजपा नेत्री शकुंतला साहू को चोरी गई ट्रैक्टर ट्राली की जल्दी ही बरामदगी का आश्वासन दिया।
फोटो कैप्सन–पंप से चोरी गई ट्रैक्टर ट्रॉली की बरामदगी को सीओ सदर संगमलाल मिश्रा से शिकायत करतीं शकुंतला साहू।
