ईंटों (जालौन)-
दुकान से सोने चांदी सहित नगदी ले गये चोर, क्षेत्र मे दहशत!
जिला जालौन के गोहन थाना की ईंटों चौकी क्षेत्र के कस्बा ईंटों में मैन स्टैण्ड से चंद कदम की दूरी पर स्थित दुकान से चोरो ने शटर का ताला तोड़कर दुकान मे रखे सोने चांदी के जेवर व नगदी पार कर ईंटों चौकी पुलिस को खुली चुनौती दी है!
ईंटों चौकी क्षेत्र में चोरी का सिलसिला जारी है कुछ दिन पूर्व ग्राम अब्दुल्लापुर मे भी चोरो ने नगदी पार कर दी थी! चोरी की सूचना पर गोहन थाना प्रभारी महेश कुमार मौके पर पहुचे! फ़ोरेसिक टीम ने भी पहुचकर नमूने एकत्रित किये! बब्लू सोनी द्वारा गोहन थाना प्रभारी को दिये गये प्रार्थना पत्र के अनुसार बब्लू सोनी निवासी ईंटों कल रात्रि 8.30 पर दुकान बन्द करके घर गये थे! सुबह 7.30 पर सूचना मिली कि दुकान का ताला टूटा डला है! उन्होने जाकर शटर खोलकर देखा तो दुकान की तिजोरी खुली पडी थी, तिजोरी मे रखे 15 ग्राम सोने के आभूषण 1.500 ग्राम चांदी व 5000 रु नगदी चोरी हो गयी है! सूचना पर गोहन थाना प्रभारी महेश कुमार ईंटों चौकी व थाना गोहन पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे! कुछ समय बाद फ़ोरेसिक टीम भी पहुची व नमूने एकत्रित किये! चोरी से जनता व व्यापारियो मे दहशत व्याप्त है! चोरो ने ईंटों चौकी पुलिस को खुली चुनौती दी है! थाना प्रभारी महेश कुमार ने बताया कि जांच की जा रही है!