संवाद सूत्र, कुलदीप माहेश्वरी।
मिरहची एटा: थाना मिरहची क्षेत्र के गांव आलमपुर में गत बुधवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने घर में नकब लगाकर लाखों रूपये के गहने, नकदी और साड़ी चोरी कर लिये। पीड़ित ने थाना मिरहची में अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है।
थाना मिरहची क्षेत्र के आलमपुर गांव में बुधवार की रात्रि नरेश कुमार पुत्र धर्मपाल नायक के मकान में अज्ञात चोरों ने नकब लगाकर घर रखी तिजोरी को खोलकर उसमें से चार सोने की चूड़ी, गले का हार, टीका, झुमकी, तीन अंगूठी, दो जोड़ी चांदी की पाजेब, एक हाफ कुंदनी, एक फुल कुंदनी, बच्चों की हाय और खडुआ चोरी कर लिये। चोरों ने अलमारी में रखे तेंतीस हजार रुपए नकद, लगभग डेढ़ दर्जन साड़ियां चोरी कर ले गये। सुबह उठे ग्रह स्वामी नरेश कुमार ने घर का सामान बिखरा पड़ा देखा तो उसका माथा ठनका उसने सारे सामान की पड़ताल की तो चोर उसे लगभग पांच लाख रूपये की चपत लगा गये। पूछने पर नरेश कुमार ने बताया कि गर्मी की अधिकता के कारण वह अपने बच्चों के साथ बरामदे में सो रहा था तभी अज्ञात चोरों ने मौका पाकर उसके मकान में पीछे से नकब लगा दिया। पीड़ित नरेश चंद्र नायक पुत्र धर्मपाल सिंह ने थाना मिरहची में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। प्रभारी निरीक्षक थाना मिरहची छत्तरपाल सिंह ने.बताया कि पुलिस चोरी के मामले के खुलासे को जांच में जुटी हुई है।
फोटो कैप्सन–थाना मिरहची क्षेत्र के गांव आलमपुर में नरेश चंद्र नायक के घर में अज्ञात चोरों द्वारा लगाया नकब।