अन्तर्जनपदीय चोर गैंग का खुलासा, दो शातिर चोर गिरफ्तार, कब्जे से एक अवैध तमंचा, कारतूस व घटना में प्रयुक्त वाहन, चोरी का सामान तथा भारी मात्रा में जेवर बरामद ।
बदायूं । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 ओ0पी0 सिंह के कुशल निर्देशन व पुलिस अधीक्षक नगर अमित किशोर श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी उझानी शक्ति सिंह के नेतृत्व में थाना उझानी पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा चोरी की घटना का सफल अनावरण किया गया । दिनांक 07.08.22 को प्रभारी निरीक्षक श्री हरपाल सिंह बालियान थाना उझानी पुलिस व एसओजी टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर पुलिस मुठभेड़ के दौरान दो शातिर अन्तर्जनपदीय चोरों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है ।
घटना गांव बसोमा में 17/18.06.22 को मध्य रात्रि में वादी जोरावर साहू पुत्र कुन्दनलाल के घर में चोरी हुई थी जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 385/22 धारा 380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ था । घटना की गम्भीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं द्वारा थाना स्थानीय पुलिस के साथ एसओजी टीम को घटना के जल्द खुलासे व बरामदगी हेतु दिशा निर्देश दिये गये थे । इस क्रम में दिनांक 07.08.2022 को एसओजी व थाना स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ के पश्चात महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त करते हुए घटना में सम्मिलित दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में गई तीन जोड़ी पायल, चार अंगूठी,एक टीका अन्य सामान सहित २००००रूपया बरामद किया तथा एक अभियुक्त मौके से फरार हो गया । जिसकी गिरफ्तारी हेतु टीमे लगातार दबिश कर रही है ।
दौराने पूछताछ गिरफ्तार अभि0गण द्वारा बताया गया कि हम लोगों का एक संगठित गिरोह है जोकि दिन में रैकी करके बड़े घरों में रात्रि में चोरी के लिए दो लोग अन्दर जाते है जबकि तीसरा साथी टैम्पो लेकर बाहर खड़ा रहता है तथा बाहर की गतिविधियों पर नजर रखता है । चोरी करने के पश्चात हम लोग इसी टैम्पो से फरार हो जाते हैं और चोरी में मिले ज्वैलरी व अन्य सामान को आपस में बराबर-बराबर बांट लेते है, अब से करीब डेढ़ महीने पहले मैने अपने साथी प्रदीप उर्फ पण्डित निवासी उझानी के साथ मिलकर ग्राम बसोमा में एक घर में चोरी की थी । अभियुक्तों ने उपरोक्त घटना के अतिरिक्त पड़ोसी जनपद कासगंज में भी इसी तरह की चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-
अमरजीत पुत्र रामनिवास निवासी ग्राम नोरथा थाना सिकन्दरऊ जनपद हाथरस , इन्तियाज अहमद पुत्र मुख्तियार अहमद निवासी ग्राम अब्दुल्लागंज थाना उझानी बदायूँ ।
टीम का नेतृत्व प्रभारी निरीक्षक हर पाल सिंह बालियान, उपनिरीक्षक धर्वेन्द्र सिंह प्रभारी सर्विलांस/स्वॉट मय टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने घटना का अनावरण करने पर नकद पुरस्कार की घोषणा की