तहसीलदार सदर के आश्वासन के बाद समाप्त हुआ धरना

सात दिनों में मांगों का निस्तारण न हुआ तो पुनः थाने का होगा घेराव

संवाद सूत्र, मिरहची: छ। सूत्रीय मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन स्वराज ने थाना मिरहची का घेराव किया। दिनभर चला धरना प्रदर्शन शाम को तहसीलदार सदर के आश्वासन के पश्चात समाप्त हो गया।

भारतीय किसान यूनियन स्वराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप पांडेय के नेतृत्व में छह सूत्रीय मांगों को लेकर किसानों नेथाना मिरहची का घेराव किया। किसानों की मांग थी कि ग्राम प्रधान जिन्हैरा ने गेस्ट हाउस के समीप अवैध रूप से दीवाल लगाकर कब्जा कर रखा है को तत्काल हटवाया जाये, थाने में तैनात उपनिरीक्षक जवाहर सिंह धाकरे की बहुत शिकायतें हैं ऐसे अभद्र उपनिरीक्षक का थाना मिरहची से तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया जाये आदि छह सूत्रीय मांगों को जिला प्रशासन ने एक सप्ताह में हल नहीं किया तो किसान यूनियन पुनः थाने का घेराव कर प्रशासन को मांगों को पूर्ण कराने के लिये बाध्य करेगी। शाम को तहसीलदार सदर चंद्रप्रकाश सिंह के आश्वासन के बाद धरना प्रदर्शन को समाप्त कर दिया गया।

फोटो कैप्सन–छह सूत्रीय मांगों को लेकर थाना मिरहची का घेराव कर रहे किसानों की मांगों के बारे में उच्चाधिकारियों को फोन से अवगत कराते प्रभारी निरीक्षक छत्तरपाल सिंह।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *