बदायूँः 22 जुलाई। जिला समाज कल्याण अधिकारी राम जनम ने अवगत कराया है कि शिक्षा सत्र/वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु पूर्वदशम् छात्रवृत्ति एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति (कक्षा 11-12) योजनान्तर्गत समस्त पात्र पंजीकृत छात्र/छात्राओं के छात्रवृत्ति आवेदन पत्र शत-प्रतिशत भरवाये जाने के निदेशालय से प्राप्त निर्देशों के अनुसार दिनांक-09.08.2022 को मांग सृजित कर दिनांक-11.08.2022 को छात्रवृत्ति की धनराशि पात्र छात्रों के खातों में अन्तरित की जाएगी।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समस्त प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया गया कि वह अपने विद्यालय के समस्त पात्र पंजीकृत छात्रों के आवेदन पत्र शीघ्र ऑनलाइन कराकर सम्बन्धित विभाग को ऑनलाइन अग्रसारित करना सुनिश्चित करें, जिससे दिनांक 11.08.2022 तक छात्रवृत्ति की धनराशि छात्रों के खातों अन्तरित हो सके। उक्त कार्य समयबद्ध है इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न वरती जाए