बदायूँः 24 जनवरी। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मौ0 रूहेल आज़म ने बताया है कि निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण उ0प्र0 लखनऊ ने निर्देशित किया है कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में राज्य सरकार द्वारा संचालित छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत शासन द्वारा दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजनार्न्तगत निर्गत संशोधित समय-सारिणी में दिये निर्देशानुशार संदेहास्पद डाटा को छात्र/छात्राओं के लॉगिन पर प्रदर्शित किये जाने एंव ऑनलाइन आवेदन में की गई त्रुटियों को छात्रों द्वारा स्वतः ठीक किये जाने हेतु एन0आई0सी0 द्वारा छात्रों का पोर्टल दिनांक 27.01.2023 तक खोल दिया गया है। आवेदन के संदेहास्पद होने का कारण छात्रों के स्टेटस/लॉगिन में प्रदर्शित हो रहा है जिसे सम्बन्धित छात्रों द्वारा संसोधित किया जाना है, यदि किसी छात्र के स्टेटस/आवेदन में बैक विवरणों का रिस्पोन्स पी0एफ0एम0एस0 द्वारा रिजेक्ट/त्रुटि पूर्ण है, तो ऐसे छात्र/छात्राऐं अपने बैक सम्बन्धी विवरण को अपडेट कर लें। छात्रों द्वारा आनलाइन आवेदनों को संशोधित किये जाने के बाद अपने शिक्षण संस्थान स्तर से आवेदन सत्यापित कर उसे अग्रसारित करा लें, अन्यथा आवेदन पूर्ण नही माना जायेगा। साथ ही जनपद के समस्त शिक्षण संस्थान भी अपने स्तर से छात्र/छात्राओं का मार्गदर्शन करते हुये संदेहास्पद श्रेणी के आवेदनों को समयार्न्तगत संशोधित करा दें, तथा ये सुनिश्चत कर ले की संस्था स्तर पर नवीनीकरण/नवीन श्रेणी का कोई भी आवेदन अग्रसारित हेतु लंबित न रहे। अतः संस्था के लॉगिन पर प्राप्त समस्त पात्र आवेदनों को समय से अग्रसारित करना सुनिश्चत करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *