जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा

बदायूँ : कुंवरगांव पुलिस ने बनेई गांव में छापा मारकर एक कुंतल गोवंश मांस के साथ छह तस्करो को गिरफ्तार किया है। मौके पर गोवंश के अवशेषों के अलावा वध करने के उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस ने सभी तस्करो के खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।

कुंवरगांव थाना पुलिस ने सोमवार को मुखबिर की सूचना पर बनेई गांव निवासी बच्चन पुत्र अच्छन के घर पर छापामारी की। घर में हर तरफ खून बिखरा हुआ था और तकरीबन एक कुंतल मांस कटा हुआ पड़ा था। गोवंश के अवशेष भी मौजूद थे। पुलिस ने मौके से बच्चन के अलावा उसका बेटा दिलशाद, कामिल, आमिल, आरिफ, फिरासत निवासीगण गांव बनेई थाना कुंवरगांव को गिरफ्तार कर लिया। वहीं मांस काटने के उपकरण लकड़ी का गट्‌टा, छुरे, कुल्हाड़ियां, एक किलो का बाट, तराजू आदि सामान बरामद हुआ।पुलिस ने मौके से एक बुलेट समेत एक स्पेलंडर बाइक बरामद की है। तस्करों ने पूछताछ करने पर बताया कि बकरीद का त्योहार है। इसलिए रुपये कमाने के लिए गोवंश का वध किया है। क्योंकि लोग गैर जिलों से भी घर पर ईद मनाने आते हैं और यहां मांस आसानी से मिल जाता है। हम लोग गौवंशीय मांस को काटकर पन्नी मे पैक करके अपनी मोटर साइकिलो से गाँव व आस पास के क्षेत्र मे बेचते है । जिससे हमे मुनाफा हो जाता है । एसएचओ चन्द्रप्रकाश शुक्ल ने बताया कि पूरे गैंग के खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा कायम किया गया है। इनके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई भी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *