संजय शर्मा

बदायूं । महानिदेशक बेसिक शिक्षा विजय किरण आनंद के द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में आज जनपद बदायूं के समस्त विकास क्षेत्रों में निपुण एसेसमेंट टेस्ट का हुआ आयोजन।

विकास क्षेत्र जगत के समस्त परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में निपुण एसेसमेंट टेस्ट का आयोजन किया गया। जिसमें परिषदीय छात्रों को परीक्षा हेतु पहली बार प्रश्न पत्र एवं ओएमआर शीट्स उपलब्ध कराए गए।

टेस्ट के पर्यवेक्षण हेतु अन्यत्र विद्यालयों से शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई। शासन स्तर द्वारा जारी की गई दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी तरुण कुमार के मार्गदर्शन में ब्लॉग जगत में निपुण एसेसमेंट टेस्ट संपन्न हुआ।

बताते चलें कि टेस्ट दो पालियों में संपन्न हुआ जिसमें से प्रथम पाली 9:30 से 11:00 में कक्षा 1 से 3 तक के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया एवं द्वितीय पाली 12:30 से 2 बजे तक कक्षा 4 से कक्षा 8 तक के छात्रों ने प्रतिभाग किया।

विकास क्षेत्र के ए0आर0पी0 जगदीश चंद्र सागर, सोनी गुप्ता, कुसुम लता, मुकेश कुमार, राजीव एवं बी0आर0सी0 कार्यालय पर गठित कंट्रोल रूम से डॉ0 पंकज पाठक आदि ने पर्यवेक्षकों के माध्यम से परीक्षा समय के दौरान फोन कॉल एवं भौतिक रूप से नकल विहीन एवं शुचिता पूर्ण परीक्षा तू कराना सुनिश्चित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *