बदायूँ : एसएसपी डाॅ ओ पी सिंह के कुशल निर्देशन में एवं पुलिस अधीक्षक नगर बदायूँ के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी दातागंज बदायूँ के नेतृत्व में चलाये जा रहे मादक पदार्थो की बरामदगी व संदिग्ध वाहनों की चैकिंग तथा अभियुक्तो की गिरफ्तारी के अभियान के अन्तर्गत गुरूवार को थाना अलापुर प्रभारी निरीक्षक मय पुलिस बल के कस्बा अलापुर में कोड़ा गुजर तिराहे पर संदिग्ध वाहन व संदिग्ध व्यक्तियो की चैकिंग के दौरान एक बुलेरो गाड़ी (यूपी 38 पी 4272) से 25 किलो ग्राम डोंडा बरामद व तीन अभि0गण 01.अरविंद पुत्र श्याम सिंह ठाकुर निवासी सूरजपुर टप्पा वैश्य थाना जरीफनगर जिला बदायूँ 2.तेजपाल पुत्र गंगा सिंह कश्यप निवासी मई हुसैनपुर खाम थाना गुन्नौर जिला सम्भल 3.देवदत्त पुत्र जसवीर श्रीवास्तव निवासी केरई सेरई थाना जरीफनगर जिला बदायूं को गिरफ्तार किया गया जिसके सम्बन्ध में स्थानीय थाना पर मु0अ0सं0 338/22 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट बनाम अरविंद आदि उपरोक्त तीन अभियुक्त पर अभियोग पंजीकृत किया। अभियुक्तगण को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया।
थाना दातागंज पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त 1. मुहम्मद शरीफ पुत्र लतीफ अहमद नि0 मौ0 नालापार वार्ड न0 12 कस्बा व थाना दातागंज जिला बदायूँ को 11 किलो डोडा छिल्का के साथ गिरफ्तार किया गया । माल मुल्जिम की बरामदगी के आधार पर थाना दातागंज पर अभि0 मुहम्मद शरीफ उपरोक्त के विरूद्ध मु0अ0स0 429 /22 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
थाना इस्लामनगर पुलिस द्वारा अभियुक्तगण 1. प्रेमराज पुत्र चुन्नी निवासी मौ0 भुर्जी कस्वा व थाना इस्लामनगर जिला बदायूँ को जिसको 5.00 किलोग्रा0 डोडा चूरा के साथ तथा अभियुक्त 2. हरपाल पुत्र प्यारे लाल निवासी नौना थाना इस्लामनगर जिला बदायूँ को 130 टेबलेट एल्प्राजोलम के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणो के विरूद्ध थाना इस्लामनगर पर अभियोग पंजीकृत किया तथा मा0 न्या0 के समक्ष पेश किया गया।