बदायूँ : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं के निर्देशन मे वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत मंगलवार को थाना वजीरगंज पुलिस* द्वारा वारंटी अभियुक्त चंद्रपाल पुत्र लालमन निवासी ग्राम जाहरपुर थाना वजीरगंज जिला बदायूं संबंधित वाद मे गिरफ्तार किया गया ।
थाना उझानी पुलिस द्वारा वारण्टी अभियुक्त मुश्ताक पुत्र बशीरूद्दीन नि0 ग्राम तेहरा थाना उझानी जनपद बदायूं सम्बन्धित वाद सं0 में गिरफ्तार किया गया । थाना इस्लामनगर पुलिस द्वारा वारंटी अभियुक्त जितेन्द्र मोहन पुत्र लक्ष्मी नरायण निवासी ग्राम अल्लैहपुर समसपुर थाना इस्लामनगर जिला बदायूँ सम्बन्धित वाद सं0 आयुद्ध अधिनियम मे गिरफ्तार किया गया । थाना बिसौली पुलिस द्वारा कस्वा बिसौली पीडब्लूडी गेस्ट हाउस के सामने से मुकदमे से संबंधित अभि0गण 1.शेर मोहम्मद पुत्र अय्यूब निवासी नरसौल थाना इस्लामनगर जिला बदायूं तथा 2.जमशेद पुत्र छोटे खां निवासी नरसौल थाना इस्लामनगर जिला बदायूं को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभि0गण को संबंधित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया ।
शांति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के अन्तर्गत थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा कुल 02 व्यक्तियों 1. टेनी पुत्र पप्पू निवासी ग्राम बहेटरा थाना वजीरगंज जिला बदायूं तथा 2. नन्हेराम पुत्र शिशुपाल निवासी ग्राम जुल्हेपुरा थाना वजीरगंज जिला बदायूं को अंतर्गत धारा 151 सीआरपीसी मे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार समस्त उपरोक्त को संबंधित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।