बदायूं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ ओ0 पी0 सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे वांछित / वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं शान्ति व्यवस्था भंग कार्यवाही अभियान के अन्तर्गत आज को थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा 02 नफर अभियुक्त 1.छोटेलाल पुत्र बुद्धसेन निवासी मालिनी गोटिया थाना वजीरगंज जिला बदायूं 2- ग्रीस पुत्र रामअवतार निवासी वार्ड 13 कस्बा व थाना वजीरगंज को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से 20 लीटर कच्ची शराब से भरी जरी कैन बरामद हुई जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 453/2022 धारा 60 आबकारी अधिनियम व मु0अ0सं0 454/22 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्यवाहीकी गयी ।

वजीरगंज पुलिस द्वारा 1 नफर बाछित वारंटी अभियुक्त 1. कुवपाल पुत्र दामोदर निवासी ग्राम खुर्रमपुर भमोरी थाना वजीरगंज जिला बदायूं संबंधित वाद संख्या 226/11 धारा 354/506 आईपीसी को गिरफ्तार किया गया

थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा 3 नफर वांछित अभियुक्त 1. प्रदीप शर्मा पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम हतरा थाना वजीरगंज जिला बदायूं संबंधित मु0अ0सं0 446/2022 धारा 363 / 376(1)A आईपिसी व 3/4 पोक्सो एक्ट को गिरफ्तार किया गया अभियुक्त गण उपरोक्त को माननीय न्यायालय बदायूं के समक्ष भेजा गया

वजीरगंज पुलिस द्वारा 2 नफर बाछित वारंटी अभियुक्त 1. मुरारी लाल पुत्र 9 ग्राम निवासी मोहल्ला गोटिया कस्बा व थाना वजीरगंज जिला बदायूं संबंधित मुकदमा अपराध संख्या /वाद संख्या 285/17 धारा 138 बी आई ई एक्ट तथा 2 जिलेदार खान पुत्र सूबेदार खान निवासी मोहल्ला बनिया जंगपुरा कस्बा व थाना वजीरगंज जिला बदायूं संबंधित मुकदमा अपराध संख्या /वाद संख्या 866/19 धारा 138 बी आई ई एक्ट को गिरफ्तार किया गया

थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा 6 नफर अभियुक्त 1. रवि प्रताप पुत्र विनोद 2 विजय चौहान पुत्र अतेंद्र चौहान निवासी गण ग्राम पेपल थाना वजीरगंज जिला बदायूं 3 गौरव पुत्र संजीव सिंह 4 सुमित पुत्र पप्पू सिंह निवासी गण ग्राम बियोली थाना वजीरगंज जिला बदायूं 5 भानु पुत्र धर्मपाल 6 आदेश पुत्र बादाम सिंह निवासी ग्राम नवापुर पस्तोर थाना बिसौली जनपद बदायूं अंतर्गत धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया

मुजरिया पुलिस द्वारा एक वारंटी सुखपाल पुत्र माखनलाल निवासी ग्राम रफीनगर थाना मुजरिया बदायूं संबंधित वाद संख्या 1523 / 2021धारा 128सीआरपीसी को गिरफ्तार किया गया वारंटी को संबंधित न्यायालय अपर प्रधान न्यायाधीश बदायूं समक्ष पेश किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *