बदायूँः 07 जून। अपर जिलाधिकारी (वि./रा.)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार पटेल ने अवगत कराया है कि भारत निर्वाचन आयोज के निर्देशानुसार जनपद के समस्त नागरिको के लिए राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (NVSP/Voters Portal) में प्रदान की गयी ऑनलाइन ई-सेवाओं हेतु अब नया नागरिक पोर्टल http://Voters.eci.gov.in बनाया गया है। जनपद के समस्त नागरिक राष्ट्रीय मतदाता पोर्टल (NVSP/Voters Portal) पर अपने मौजूदा Credentials का प्रयोग कर उक्त नागरिक पोर्टल Voters.eci.gov.in को सम्बन्धित सेवाओं हेतु access कर सकते है।

—-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *