बदायूँ : 17 अक्टूबर। उप कृषि निदेशक दुर्गेश कुमार सिंह ने अवगत कराया है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत कृषको की समस्याओं के निस्तारण हेतु कॉल सेन्टर/ हेल्प डेस्क की स्थापना हेतु शासन स्तर निर्देश निर्गत किये गये हैं दिनांक 17-18/10/2022 को जनपद के 478588 किसानों के खाते में पी0एम0 किसान सम्मान निधि की 12वी किस्त जारी की जा रही है। जिसको लेकर कृषि विभाग जनपद बदायॅू द्वारा विकास खण्ड स्तर तथा जनपद स्तर पर हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है जो कि प्रातः 08ः00 बजे से रात्रि 08ः00 बजे तक अनवृत रूप से कार्य करेगा। कृषक निर्धारित समय पर राजकीय कृषि बीज भण्डार पर अपनी खतौनी, आधार कार्ड, बैंक की पासबुक की छायाप्रति तथा मूल प्रति की साथ पहुॅचकर अपनी समस्याओं का का समाधान करा सकते हैं तथा जनपद स्तर पर मोबाइल नं0-7839882945 व प्रातः 08 बजे से 02ः00 बजे तक मो0 नं0- 9761363772, 8410518451 एवं अपराह्न 02ः00 बजे से रात्रि 08ः00 बजे तक मो0 नं0- 8299118878, 9149227079 से भी सम्पर्क कर सकते हैं। कॉल करने से पूर्व कृषक के पास अपना पी0एम0 आई डी0 नं0, आधार नं0, तथा बैंक खाता नं0 साथ में होना आवश्यक है।
—-