बदायूँ : जिला जज जफीर अहमद, जिलाधिकारी दीपा रंजन, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवेन्द्र सिंह फौजदार एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी चन्द्रभूषण सिंह के द्वारा जनपद में मंगलवार को स्वैछिक संगठनों के माध्यम से संचालित सभी बाल गृहों यथा बाल गृह (शिशु), दत्तक ग्रहण इकाई, बाल गृह (बालिका) एवं खुला आश्रय गृह (बालक) का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में गृहो में संवासित बच्चों एवं बालिकाओं से बात-चीत कर उनके बारे में जाना गया। जिला जज एवं जिलाधिकारी ने बच्चों से ब्लैक-बोर्ड पर अपने सम्मुख लिखने हेतु कुछ शब्दों को दिया जिसके क्रम में बालकों ने उन शब्दों को सही-सही ब्लैक-बोर्ड पर लिखा, अग्रेजी की पुस्तक को पढने हेतु कहने पर बालकों ने उसको भी पढा। बालकों की रेगुलर पढाई-लिखाई के बारे मे पूछने पर संस्था अधीक्षक ने बताया कि गर्मीयों की छुटटी होने के कारण अभी विद्यालय बन्द है, विद्यालय खुलते ही बच्चों को पढने हेतु विद्यालय भेजा जायेगा। बाल गृह (शिशु) में बालको के सोने हेतु और बेड क्रय एवं शौचालय/बाथरूम को मरम्मत, अतिरिक्त सी0सी0टी0वी0 कैमरा लगवाने, दत्तक ग्रहण इकाई में साफ-सफाई एवं बच्चो हेतु पोष्टिक पोषाहार की उपलब्धता हर समय, बाल गृह (बालिका) में बच्चियों की सुरक्षा हेतु सभी प्रबंध एवं मीनू के अनुसार भोजन आदि हेतु तथा खुला आश्रय (बालक) गृह में साफ-सफाई एवं बालको की स्वास्थ्य, रेगुलर शिक्षा आदि हेतु सम्बंन्धित संस्था के प्रभारियों को जिला जज द्वारा निर्देशत किया किया गया। निरीक्षण के समय बाल गृह (शिशु), कृष्णापुरी, थाना सिविल लाइन में 27 बच्चे, खुला आश्रय गृह (बालक) प्रेमगगर गली नं0-3 में 24 बच्चे, दत्तक ग्रहण इकाई, नेकपुर, थाना सिविल लाइन में 06 बच्चे एवं बालिका गृह, नेकपुर थाना सिविल लाइन में 04 संवासित है।