सम्भल/चन्दौसी: जिलाधिकारी मनीष बंसल एवं पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र,ने भारी पुलिस बल के साथ नगर संभल के मुख्य मार्गो से होते हुए शान्ति व्यवस्था का लिया जायजा

जिलाधिकारी महोदय श्री मनीष बंसल एवं पुलिस अधीक्षक महोदय श्री चक्रेश मिश्र ने भारी पुलिस बल के साथ संभल नगर में रूट मार्च किया एवं मुख्य मार्गो से होते हुए शांति व्यवस्था का जायजा लिया। जुमे की नमाज शांतिपूर्ण संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि पुलिस एवं प्रशासन पूरी सतर्कता बरतें हुए हैं। जनपद में पुलिस फोर्स एवं नामित मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगाई गई है। जुमे की नमाज को शांतिपूर्ण अदा कराने एवं अन्य कार्यों को लेकर भी लोगों से संवाद स्थापित किया है। और जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि किसी भी वर्ग एवं समुदाय का कोई भी व्यक्ति अगर माहौल खराब करने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ प्रशासन सख्त से सख्त कार्रवाई संज्ञान में लाएगा। जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि जनपद में प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है एवं जनपद में धारा 144 लागू है। और उन्होंने कहा कि प्रशासन की अपनी तैयारी पूरी हैं।

इसके उपरांत जिला अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने चंदौसी जंक्शन का निरीक्षण किया एवं वहां के जीआरपी थाना प्रभारी से वार्ता करते हुए कहा कि जहां पर ट्रेनों की आउटर है।।वहां पर अपने पुलिसकर्मियों को तैनात कर दें जिससे कोई वारदात को अंजाम न दे सके एवं स्टेशन पर आने जाने के लिए जो अन्य रास्ते खुले हुए हैं उन पर निगरानी रखी जाए। जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि जनपद संभल में कितने स्टेशन हैं उन स्टेशनों पर विशेषकर जहां गाड़ी रूकती हैं वहां पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाए। और उन्होंने स्टेशन पर स्थित जीआरपी कक्ष में सीसीटीवी कंट्रोल रूम को चेक किया एवं उसका अवलोकन करते हुए कहा कि प्रत्येक दशा में निगरानी बनाए रखें। इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी कमलेश कुमार अवस्थी, अपर पुलिस अधीक्षक आलोक जायसवाल, उप जिलाधिकारी संभल विनय कुमार मिश्रा, उप जिलाधिकारी चंदौसी आरपी सिंह, क्षेत्राधिकारी संभल जितेंद्र कुमार, चंदौसी जंक्शन इंचार्ज, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, थाना प्रभारी एवं संबंधित थानाध्यक्ष सहित भारी पुलिस बल उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *