सेफ सिटी होगा अपना बदायूं, प्रशासन ने तैयार की रूपरेखा
10 दिन में सीसीटीवी कैमरे के संबंध में सूचना उपलब्ध कराए
बदायूँ : 04 सितम्बर। अपर जिलाधिकारी प्रशासन वी0के0 सिंह ने अधिकारियों व उद्यमिया,ें व्यापारियों के साथ बैठक कर कहा कि जनपद में सेफ सिटी परियोजना अंतर्गत नगर पालिका परिषद बदायूं अंतर्गत वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों, स्कूल, कॉलेज, आबकारी दुकानों, अस्पतालों आदि में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। उन्होंने अधिकारियों से अपने क्षेत्रान्तर्गत कहां पर कैमरे लगे हैं और कहां पर लगाए जाने बाकी हैं कि सूची आगामी 10 दिनों के अंदर उपलब्ध कराने के लिए कहा है। बैठक में उपस्थित उद्यमियों व व्यापारियों ने सेफ सिटी परियोजना पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में सेफ सिटी परियोजना के संबंध में आयोजित बैठक की जिलाधिकारी के निर्देश पर अध्यक्षता करते हुए अपर जिला अधिकारी प्रशासन/प्रभारी स्थानीय नगर निकाय वीके सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के 17 नगर निगमो के अतिरिक्त अन्य जनपदों के शहर के मुख्य नगर पालिका परिषदों में सेफ सिटी परियोजना के तहत सीसीटीवी कैमरे आदि कार्य कराए जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं।
उन्होंने कहा कि महिलाओं व छात्राओं के मन में सुरक्षा की भावना विकसित हो इसके लिए सबसे महत्वपूर्ण है कि विश्वविद्यालय, निजी व सार्वजनिक कॉलेज, स्कूल, कोचिंग संस्थान, ट्यूशन सेंटर, परिषदीय विद्यालय, इंटरमीडिएट व डिग्री कॉलेज आदि में अंदर व बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जनपद की सभी 365 आबकारी दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे उसके प्रवेश व निकास द्वारा तथा सार्वजनिक स्थान पर लगाए जाएं।
उन्होंने कहा कि शहर के ऐसे स्थल जहां पर अत्यधिक भीड़-भाड़ होती है जैसे बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, टैक्सी स्टैंड, शॉपिंग मॉल सेंटर, सिनेमा हॉल, प्रदर्शनी स्थल के साथ सांस्कृतिक व धार्मिक स्थलों पर स्थापित कैमरा को सेफ सिटी योजना के अंतर्गत आईटीएमएस (इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम) से कनेक्ट कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी प्रकार के व्यावसायिक, वाणिज्यिक संस्थानों, हॉस्पिटल पेट्रोल पंप व गैस एजेंसी आदि स्थानों पर भी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं
उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने क्षेत्रान्तर्गत कार्यालय व स्थानों की सूची बनाएं कि कहां पर कैमरे लग गए हैं और कहां पर लगाए जाने बाकी हैं तथा यह सूची आगामी 10 दिनों के अंदर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जब सभी जगह कैमरे लग जाएंगे तो आईटीएमएस के तहत इसको एक जगह से मॉनिटर किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि कैमरे के क्यूआर कोड व पासवर्ड के जरिए संबंधित अधिकारी या प्राइवेट पार्टनर अपने मोबाइल पर भी सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से मॉनिटर कर सकते हैं।
पुलिस अधीक्षक नगर एके श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद में पुलिस विभाग द्वारा 6055 कैमरे लगाए गए हैं तथा वह जोन में द्वितीय स्थान पर हैं।
इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट रामजी लाल, उप जिलाधिकारी सदर सुखलाल प्रसाद वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 प्रदीप वार्ष्णेय, राजकीय महिला डिग्री कॉलेज की प्राचार्य डॉ0 स्मिता जैन, जिला आबकारी अधिकारी राजेश तिवारी, सहित अन्य अधिकारी व उद्यमियों व व्यापारियों में नवनीत गुप्ता, वीरेन्द्र धींगड़ा, सागर अरोड़ा आदि उपस्थित रहे।
—-