BUDAUN SHIKHAR
बरेली ब्रेकिंग
बरेली । रामपुर की ओर से आ रहे बेकाबू डीसीएम ने बैरियर तोड़ा। चेकिंग टीम में शामिल इंस्पेक्टर क्राइम राजकुमार भारद्वाज व हेड कॉन्स्टेबल सत्य प्रकाश शर्मा घायल ।गंभीर रूप से घायल थाना मीरगंज के मुख्य आरक्षी सत्य प्रकाश शर्मा की उपचार के दौरान मौत ।जबकि इंस्पेक्टर राजकुमार भारद्वाज को उपचाराधीन बताया गया है । घटना बीती रात करीब डेढ़ बजे की है। घटना के समय जनपद सीमा बैरियर पर वाहनों को रोककर प्रवासियों चेकिंग चल रही थी।रामपुर की ओर से आने वाले वाहनों को रोकक चैकिंग की जा रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार डीसीएम ने बैरियर को तोड़ चेकिंग टीम को चपेट में ले लिया।गंभीर रूप से घायल हेड कॉन्स्टेबल को बरेली शहर स्थित अस्पताल पर ले जाया गया।जहां उपचार के दौरान मौत।जबकि एक अन्य घायल इंस्पेक्टर राज कुमार भारद्वाज एक अस्पताल पर उपचाराधीन है।