बदायूं 11 जुलाई। नेहरू युवा केंद्र बदायूं भारत सरकार से सम्बद्ध नेहरू युवा विकास समिति पसेई द्वारा आज विश्व जनसंख्या दिवस पर युवा सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसका विधिवत सुभारंभ जिला युवा अधिकारी डॉ दिनेश यादव एवं समिति के अध्यक्ष सुधीर यादव ने स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इस अवसर पर वक्ता युवाओं को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
विश्व जनसंख्या दिवस पर आयोजित इस सेमीनार में युवाओं को संबोधित करते हुए जिला युवा अधिकारी डॉ दिनेश यादव ने कहा कि बढ़ती जनसंख्या हमारे विकास में बाधक है ,अगर इसी तरह जनसंख्या बढ़ती रही तो हमारे विकास की गति रूक जाएगी और आने वाली पीढ़ी को संघर्ष करना पड़ेगा, अतः युवाओं को जनसंख्या रोकने के लिए सार्थक प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा की जनसंख्या जितनी कम होगी विकास उतना ही अधिक होगा।
समिति के अध्यक्ष सुधीर यादव ने कहा की हमारे देश का युवा सकारात्मक सोच का है, अतः युवाओं को दृढ़ संकल्प होकर जनसंख्या रोकने हेतु अपने प्रयास करने होंगे, क्योंकि जब युवा संकल्प लेता है तो प्रयास अवश्य ही सफल होते हैं।
इस युवा सेमीनार को प्रमुख रुप से रवेन्द्र पाल सिंह, राहुल यादव , किशनवीर सिंह, सिंपल यादव, कु रामसनेही, कु अंजली, अतुल कुमार, आदि युवाओं ने सम्बोधित किया। अंत में सभी वक्ता युवाओं को प्रतीक चिन्ह प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन कु सिंपल यादव और अतिथियों का आभार समिति के अध्यक्ष सुधीर यादव ने व्यक्त किया।