अलीगढ़ : जम्‍मू कश्‍मीर में तैनात जवान शहीद राजकीय सम्मान के साथ दी अंतिम विदाई

उत्‍तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ में जम्‍मू कश्‍मीर में तैनात सैनिक का रविवार को अंतिम संस्‍कार कर दिया गया। इस दौरान बड़ी तादात में ग्रामीण, अफसर, जनप्रतिनिधि व समाजसेवी मौजूद रहे राजकीय सम्मान के साथ आर्मी के जवानों ने गार्ड आफ आनर दिया।खैर जम्मू कस्मीर के ऊधमपुर में तैनात फौजी 42 वर्षीय श्यामवीर सिंह पुत्र बाबूलाल सिंह के निधन की सूचना पर उनके गांव दरकन नगरिया में मातम छा गया है।

बता दें कि ड्यूटी के दौरान फौजी श्यामवीर सिंह की दो दिन पूर्व अचानक तबीयत खराब हो गई थी। उनके लिवर और किडनी में इंफेक्शन बताया गया है। शनिवार की रात एमएच दिल्ली में इलाज के दौरान उन्होने दम तोड दिया। मौत की खबर सुनते ही स्वजनों में हाहाकार मच गया और गांव में भी मातम छा गया। शहीद के घर लोगों की भीड़ जमा हो गई। बेटे के गम में बिलख रहे स्वजनों को सांत्वना देने वालों का तांता लगा रहा। बताया जा रहा है कि फौजी श्यामवीर सिंह आर्मी में तैनात थे।

घर में मां बाप के अलावा चार भाई दो बहन हैं। भाइयों में तीसरे नम्बर के थे। पिता बाबूलाल सिंह माता किरनदेवी पत्नी बबीता देवी का रो रो कर बुरा हाल है। दिवंगत फौजी ने एक बेटा दो बेटी को रोते बिलखते छोडा है। रविवार की शाम आर्मी के जवानों की टुकडी राष्ट्रीय ध्वज से लिपटा श्यामवीर फौजी का शव पैतृक गांव दरकन नगरिया लेकर पहुंची। अपने गांव के लाडले के अंतिम दर्शन के लिए लोग उमड पडे। लेकिन कोई भी जनप्रतिनिधि सांसद विधायक नहीं पहुंचा। राजकीय सम्मान के साथ आर्मी के जवानों ने गार्ड आफ आनर दिया। बेटे कृष्णा चौधरी ने मुखाग्नि दी।फौजी के अंतिम संस्कार में किसी भी प्रशासनिक अधिकारी के नहीं पहुंचने से ग्रामीणों में आक्रोश देखा गया। उनका कहना था फौजी को सम्मान देना अधिकारियों का दायित्व बनता है। मगर अफसरों ने नजर अंदाज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *