संवाद सूत्र, कुलदीप माहेश्वरी
शिक्षकों हितों को करता रहूंगा संघर्ष-जयराम सिंह
मिरहची, एटा: पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष पद का त्रिवार्षिक चुनाव बुधवार को बीआरसी प्रांगण में पर्यवेक्षकों मनोज यादव पी.टी.आई. एवं विनय गुप्ता की निगरानी में निर्विरोध संपन्न हुआ।
पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव में ब्लाक के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने बढ़़ चढ़़कर भाग लिया। चुनाव निर्विरोध रूप से संपन्न हुआ। संघ के जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव, मंत्री राजीव वर्मा की उपस्थिति में हुये चुनाव में जयराम सिंह यादव को ब्लाक अध्यक्ष, मनोज शाक्य को मंत्री एवं श्याम बाबू यादव को कोषाध्यक्ष पद पर सर्व सम्मति से चुना गया। ब्लाक अध्यक्ष चुने जाने के पश्चात शिक्षकों द्वारा सम्मानित किये जाने पर जयराम सिंह ने कहा कि शिक्षक हितों को सदैव संघर्ष करता रहूंगा। पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के चुनाव में शिक्षक नेता अवधेश यादव, राजेश यादव वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अखिल यादव, ग्रीश वर्मा, रवेंद्रपाल सिंह, रनवीर सिंह, ज्ञानेंद्र पाल सिंह, सुनील चौहान, संगीता नारंग, निधि अनुभा, ऋचा, बीरेंद्र बाबा, श्रीकांत यादव, जितेंद्र शर्मा, रजनेश, वीरबहादुर, अनुज कुमार, मु. साजिद, पंकज यादव, शांतिस्वरूप सहित पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ ब्लाक क्षेत्र के दर्जनों शिक्षक शिक्षिकायें उपस्थित थे।
फोटो कैप्सन–पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के चुनाव में सर्वसम्मति से निर्विरोध ब्लाक अध्यक्ष चुने गये जयराम सिंह, मनोज शाक्य एवं श्याम बाबू यादव को फूल मालाओं से लादकर सम्मानित करते पूर्व माध्यमिक शिक्षक।