गोला गोकर्णनाथ (लखीमपुर खीरी)। नगर के निकटवर्ती और पलिया विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ब्लॉक बांकेगंज की ग्राम पंचायत पुनर्भुग्रंट में अलीगंज रोड स्थित नई बस्ती के लोग जलभराव की समस्या से त्रस्त हैं। अलीगंज रोड के दाहिनी ओर का जलस्रोत तालाब पटने से नाले का रुख आबादी की तरफ मुड़ गया है, जिससे पूरी कॉलोनी में नाले का गंदा पानी भर गया है। जलभराव होने से प्रदीप त्रिवेदी, राकेश कश्यप, शादाब आलम, राकेश गुप्ता, पालू राठौर, मुकेश राठौर आदि को अपने मकान का निर्माण कार्य बंद करना पड़ा है। वहीं समस्या से जूझ रहे ओमप्रकाश, सुदीश कुमार शर्मा, गया प्रसाद, अरुण कुमार प्रजापति आदि का कहना है कि यदि जल समस्या का निदान नहीं कराया गया तो वह वोट नहीं डालेंगे। क्षेत्रीय लेखपाल अनिल त्रिपाठी का कहना है कि वह इस समय निर्वाचन कार्य में व्यस्त हैं। मौके का निरीक्षण कर कार्यवाही कराई जाएगी।