,BUDAUN SHIKHAR
शाहजहाँपुर
नक्सलवादियो के साथ हो सकते है संबंध
शाहजहांपुर(जलालाबाद)।दो दशक पहले नगर का नाम नशीले पदार्थों की तस्करी,नकली पोस्ता,झाड़ू से जीरा बनाने,टाट के बोरे से आम की खटाई बनांने,सिलखड़िया से काली मिर्च बनाने में ड्रग माफियाओं व तस्करों के बीच प्रसिद्ध था।लेकिन इस बार दिल्ली में 10 किलो हीरोइन जिसकी कीमत 30 करोड़ की ड्रग के साथ पकड़े गए नगर ले युवको के नक्सलवादियो के साथ भी संबंध होने की भी आशंका है।इन युवकों के पकड़े जाने के बाद नगर के दो नंबर कारोबारियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है।जांच के घेरे में कस्बे के कई लोगों के आने की संभावना है।
यहां पर बता दें कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मंगलवार देर शाम रोहिणी सेक्टर-10 के पास से दस किलो हेरोइन के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। सेल के अनुसार आरोपितों की पहचान बरेली (उप्र) निवासी जयचंद (31), शाहजहांपुर के जलालाबाद निवासी सोनू गोस्वामी (24) और श्याम (26) के रूप में हुई है।इसमें जलालबाद सुभाषनगर वार्ड के गुसाईं वाली गली के बाबा उदयभान का लड़का सोनू गोस्वामी है, तिवारी वाली गली के रामनाथ सक्सेना (भुर्जी) का लड़का श्याम सक्सेना उर्फ़ छुटके और उसका बहनोई जयचंद सक्सेना है।
जानकारी के मुताबिक ये तस्करी झारखंड के नक्सलवाद इलाके से मणिपुर होते हुए दिल्ली में हेरोइन के सफेद ज़हर को बेचने की कोशिश कर रहे थे।सूत्रों के हवाले से ये भी खबर मिल रही है कि ड्रग सप्लाई के नेटवर्क का मास्टरमाइंड झारखंड के नक्सल प्रभावित इलाके से हो सकता है.