संवाद सूत्र, मिरहची: वर्तमान में देश आजादी का 75वां अमृत महोत्सव मना रहा है,जिसके क्रम में कस्बा व शहरी क्षेत्र में प्रतिदिन तमाम तिरंगा यात्राओं का आयोजन हो रहा है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर के बीआरसी स्थित प्राथमिक विद्यालय प्रथम, राष्ट्रीय इण्टर कॉलेज जिन्हैरा एवं श्रीमती कृष्णा यादव बालिका इण्टर कॉलेज की बालिकाओं ने तिरंगा हाथों में लेकर कस्बा के प्रमुख मार्गों से होकर प्रभातफेरियां निकालीं। कस्बा व ग्रामीण क्षेत्र में सरकारी व अर्ध सरकारी भवनों के अलावा स्कूलों में 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बड़ी शान के साथ तिरंगा फहराया गया। इस मौके पर स्कूली बच्चों ने प्रभात फेरी निकालकर देश प्रेम से ओत-प्रोत गीत गुनगुनाए।

सोमवार की सुबह खंड विकास कार्यालय पर बीडीओ मनोज कुमार शर्मा ने ध्वजारोहण किया। तत्पश्चात उन्होंने शहीद स्तंभ पर पुष्प अर्पित कर शहीदों का स्मरण किया। ध्वजारोहण कार्यक्रम में नरेंद्र सिंह यादव, संजय कुमार, धर्मेंद्र गुप्ता, शिवांगी गुप्ता आदि ब्लाक कर्मी उपस्थित रहे, बीआरसी कार्यालय पर बीईओ अनिल कुमार ने ध्वजारोहण किया, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. राहुल यादव, पशु चिकित्सालय पर डा. अमित कौशल, एसबीआई शाखा परिसर पर प्रबंधक कृष्ण कुमार, आर्यावर्त बैंक पर प्रबंधक बीरेंद्र कुमार, सेंट्रल बैंक पर प्रबंधक एच. के. यादव, स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज में प्रबंधक राजेंद्र हल्दिया, कोतवाली में थाना प्रभारी निरीक्षक छत्तरपाल सिंह, विपणन कार्यालय पर क्षेत्रीय विपणन निरीक्षक भगवत स्वरुप, प्राथमिक विद्यालय मिरहची पर प्रधानाध्यापक संजीव वर्मा, प्राथमिक विद्यालय रतनपुर पर प्रधानाध्यापक श्याम बाबू, राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य राजकुमार परमार, प्राथमिक विद्यालय न. कलुआ पर ब्लाक महामंत्री मनोज राजपूत, प्राथमिक विद्यालय फरीदपुर में प्रधानाध्यापक लोकेंद्र यादव, आजमपुर विद्यालय में कैलाश शाह सिसोदिया, प्राथमिक विद्यालय नयाबांस पर अवधेश यादव, बुरहनाबाद विद्यालय में शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष संजय चौहान ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर स्कूलों में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ देश भक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों के साथ गीत प्रस्तुत किए।

फोटो कैप्सन– ग्राम पंचायत जिन्हैरा में निर्माणाधीन अमृत सरोवर तालाब पर धवजारोहण करते बीडीओ मनोज कुमार शर्मा।16मिरहची01

–प्रभातफेरी निकालते इण्टर कॉलेज की छात्रायें। छात्रायें-16मिरहची02

————–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *