जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : थाना वजीरगंज पुलिस और एसओजी टीम ने सयुक्त कार्यवाई कर जहरखुरान गिरोह के तीन बदमाशों को पकड़ा है। आरोपित चालक से दोस्ती गांठकर
कोल्ड ड्रिंक या पानी में नशीला पाउडर मिलाकर पिला देते थे। इसके बाद ई-रिक्शा लूटकर भाग जाते थे।
पुलिस लाइन सभागार मे सोमवार को एसएसपी डाॅ ओपी सिंह ने प्रेसवार्ता कर बताया कि आरोपित ई-रिक्शा बुक करते थे। रास्ते में चालक से दोस्ती गांठकर कोल्ड ड्रिंक, पानी, मिठाई में नशीला पाउडर मिलाकर पिला खिला देते थे। कुछ देर बाद चालक अचेत होने लगता। इसके बाद ई-रिक्शा लूटकर भाग जाते थे। इस गैंग ने बीते 13 सितंबर 2022 को सिविल लाइन थाना क्षेत्र से ई- रिक्शा बुक की।और रास्ते में चालक को नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर कुंवरगांव थाना क्षेत्र में बेहोशी की हालत में फेंक दिया था। इसी तरह 12 और 19 दिसंबर को वजीरगंज में भी इस गैंग ने एक ई रिक्शा लूटा। इस गैंग ने जनपद बदायूँ मे घटनाओं के अलावा राजधानी दिल्ली के लक्ष्मीनगर व शाहदरा थानाक्षेत्रों से दो घटनाएं तथा गाजियाबाद के मेरठ मोड तिगडी गोल चक्कर व ताज हाईवे राहुल विहार से दो घटनाएं समेत दर्जनों घटनाएं कारित की है । गिरफ्तार आरोपितों में ग्राम सिंगथरा थाना वजीरगंज का रहने वाला दिलीप सिंह पुत्र नरेंद्र पाल सिंह, मोहल्ला लोधी नगला गोटिया थाना सिविल लाइन का मिलन सक्सेना पुत्र श्याम बाबू सक्सेना और मोहल्ला सुदामापुरी गामडी एक्स सी 44 मकान नंबर 152 थाना शास्त्री पार्क नई दिल्ली निवासी दिनेश चंद्र यादव पुत्र रिशिपाल है।
पूछताछ मे आरोपितों ने बताया कि हमारा एक संगठित जहरखुरानी गिरोह है जो दिल्ली व एनसीआर क्षेत्र में मैट्रो स्टेशन व बस स्टेशन इत्यादि भीड-भाड वाले स्थानों पर जाकर वहां से ई-रिक्शा बुक कराते है तथा रास्ते में चालक को ध्यान भटका कर उन्हे नशीली पदार्थ युक्त कोल्ड ड्रिंक, पानी या मिठाई इत्यादि में मिलाकर खिला देते है । चालक के बेहोश हो जाने पर उसे कही रास्ते में छोडकर उसका सारा सामान, मोबाइल, पर्स व ई-रिक्शा इत्यादि लेकर फरार हो जाते है । हम लोग एक साथ मिलकर मोटरसाइकिल चोरी भी करते थे । पूर्व में भी गैंग के सदस्य दिल्ली से जेल जा चुके है ।
आरोपियों के पास से लूटे गए तीन ई-रिक्शा, तीन बाइक, एक स्कूटी समेत चार मोबाइल बरामद हुए हैं। गैंग को जेल भेजा जा रहा है।