BUDAUN SHIKHAR -UP
सीतापुर
रिपोर्ट-अरुण कुमार
जानलेवा हमला होने के बाद अपने ही घर मे कैद रहने को मजबूर पूरा परिवार
भाजपा विधायक के गुर्गों ने दौड़ा कर मारी थी 2 गोलियां
अब घर से निकलने पर है मौत का डर पीड़ित परिवार हुआ अपने ही घर मे कैद
भाजपा विधायक के गुर्गों के आगे नतमस्तक है सीतापुर पुलिस
307 के अपराधियों को गिरफ्तार करने के बजाय दे रहे खुली छूट
मुकदमा दर्ज होने के 17 दिन बाद भी नही हुई आरोपियों की गिरफ्तारी
खुलेआम घूम रहे आरोपी घर से निकलने पर जान से मारने की दिया है धमकी
शौच के लिए गए युवक को 4 दबंगो ने 17 दिन पहले मारी थी 2 गोलियां
अभी तक पुलिस आरोपियों की पहुंच से कोसो दूर
क्योंकि उन पर है भाजपा विधायक सुनील वर्मा का हांथ
आपको बताते चलें ताजा मामला यूपी के सीतापुर थाना तालगांव के मिरकिल्ली पुर गांव का है जहां पर 17 दिन पहले भाजपा विधायक सुनील वर्मा के 4 गुर्गों ने जमीनी विवाद को लेकर जान से मारने की नियत से दौड़ाकर पीड़ित को दो गोलियां मारी थी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था परिजनों ने आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज कराने के बाद पीड़ित की जान बच सकी परिजनों की तहरीर पर थाना तालगांव में मुकदमा तो जरूर पंजीकृत कर लिया गया लेकिन आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं आपको बता दें अभी तक खुलेआम घूम रहे दबंगों ने जो भाजपा विधायक सुनील वर्मा के कार्यकर्ता हैं घर से निकलने पर जान से मारने की धमकी दिया है ऐसे में पूरा परिवार अपने ही घर में कैद होकर रह गया है शायद योगी की पुलिस 307 के अपराधियों से कोसों दूर इसलिए है क्योंकि भाजपा विधायक सुनील वर्मा का है उन पर हाथ है क्या कानून सिर्फ आम आदमियों के लिए ही बना है क्या भाजपा के कार्यकर्ता यूं ही करते रहेंगे कत्लेआम व दबंगई ऐसे में पूरा परिवार अपने ही घर में कैद होकर रह गया है पीड़ित परिवार ऐसी किल्लत भरी जिंदगी जीने को मजबूर है