*पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम को*

संवाद सूत्र, मिरहची: रविवार की सुबह थाना मिरहची क्षेत्र के गांव जारथल के समीप सड़क किनारे पेड़ पर युवक का शव टंगा होने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवाकर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को एटा भिजवा दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जिन्हैरा मार्ग स्थित इंडियन आयल पेट्रोल पंप के थोड़े आगे सड़क किनारे पेड़ पर युवक का शव लटका होने की सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक छत्तरपाल सिंह मय पुलिस बल के मौके पर पहुंच गये। पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिये मुख्यालय भिजवा दिया। पूछताछ करने पर मृतक युवक की शिनाख्त रोहित पुत्र ज्ञानप्रकाश उम्र 22 वर्ष निवासी गढिया नरसी हथौडावन थाना कोतवाली पटियाली जनपद कासगंज के रूप में हुई। मृतक युवक अपने फूफा वीरसहाय पुत्र चेतराम निवासी नगला खरगी के यहां पिछले दो सप्ताह से रह रहा था। फूफा ने बताया कि रोहित शनिवार की शाम से घर से लापता था। उन्होंने काफी खोजबीन की, लेकिन रोहित का कोई पता नहीं लगा। रविवार की सुबह रोहित का शव नगला खरगी से तीन किलोमीटर दूर स्थित जारथल गांव के समीप एक पेड़ पर लटका होने की सूचना मिली। परिजनों द्वारा रोहित की हत्या कर शव पेड़ पर लटकाये जाने की आशंका पर थाना पुलिस ने फोरेंसिक टीम एवं डॉग स्क्वायड को मौके पर बुलाया। मृतक रोहित के फूफा वीरसहाय ने इंस्पेक्टर छत्तरपाल सिंह को जानकारी दी कि पिछले दो सप्ताह से रोहित की अपने पिता ज्ञानप्रकाश से अनबन चल रही थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवाकर हत्या के मामले विवेचना प्रारंभ कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *