संवाद सूत्र, कुलदीप माहेश्वरी

*सोते बच्चे को उठाने का किया असफल प्रयास की कोशिश की*

मिरहची, एटा- गुरूवार की रात्रि बच्चा चोर गिरोह के सदस्यों ने जिन्हैरा गांव में भी धावा बोला दिया। लेकिन उनको भी लोगों के जाग जाने के कारण सफलता नहीं मिली। खाली हाथ उनको जान बचाकर मौके से भागना पड़ा। अज्ञात चोरों ने गुरूवार की रात्रि जिन्हैरा निवासी शेषपाल प्रजापति के घर पर धावा बोलकर घर में परिवार के सदस्यों संग सो रहे बच्चे प्रदीप को उठाकर साथ ले जाने की कोशिश की,लेकिन लोगों के जाग जाने के कारण चोरों को खाली हाथ भागना पड़ा। परिजनों के हो हल्ला से जागे ग्रामीण गांव में चोरों की आहट मात्र से कई घंटों तक जागते रहे।

————

लोग स्वयं भी करें बच्चों की देखभाल, पुलिस जुटी वर्कआउट में

————

साधू वेश में बच्चा चोर गिरोह के लोग वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। लोग अपने बच्चों की देखभाल बढ़ा दें। किसी भी भिखारी को भीख देने के लिये महिलायें अकेले में घर का दरवाजा न खोलें, उनके साथ कोई भी घटना घट सकती है। पुलिस साधू वेश में घूम रहे बच्चा चोर गिरोह को पकड़ने के लिये सक्रिय है। छत्तरपाल सिंह, प्रभारी निरीक्षक, थाना कोतवाली मिरहची।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *