संवाद सूत्र, मिरहची: राष्ट्रीय इण्टर कॉलेज के क्रीडा स्थल पर नववर्ष के अवसर पर शुरू हुये टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलते हुये 9 रन से मैच जीतकर बिलराम को पराजित कर दिया।
नववर्ष के अवसर पर शुरू हुये टी -10 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच सोमवार को हुआ। शुभारंभ समाजसेवी फाइनल मैच जिन्हैरा स्पोर्ट्स एवं बिलराम स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब के मध्य हुआ। मैच में टॉस जीतकर जिन्हैरा स्पोर्ट्स के कप्तान भोला की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 10 ओवर में 148 रन बनाये। जबाव में खेलते हुये बिलराम स्पोर्ट्स क्लब के खिलाड़ी 139 रन ही बना सके।जिन्हैरा स्पोर्ट्स क्लब को रन से विजयी घोषित करते हुये कस्बा के समाजसेवी संतोष कुमार सर्राफ ने विजेता टीम को 11000 हजार रुपये और उपविजेता टीम बिलराम स्पोर्ट्स क्लब को 7500 रूपये व शील्ड देकर पुरस्कृत किया। खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते समय समाजसेवी संतोष कुमार सर्राफ ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुये कहा कि खिलाड़ियों को शिक्षा के साथ साथ खेलों में भी बढ़ चढ़कर भाग लेते रहना चाहिए। खेलों में अच्छा प्रदर्शन करने से खिलाड़ी के परिवार का नाम तो रोशन होता ही है साथ ही उसके परिवार, क्षेत्र, प्रदेश और देश का नाम भी रोशन होता है। इसलिये खिलाड़ियों को पूर्ण मनोयोग से खेलों में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग करते रहना चाहिये। टी -10 क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजक कमेटी के विक्रम, ब्लाक प्रमुख रवि वर्मा, भूपेंद्र ठाकुर, भगवती प्रसाद, अनिल यादव, अतुल सिकरवार, रामप्रताप माहेश्वरी, जगवीर सिंह पुण्ढ़ीर, जान मुहम्मद, बंटू कश्यप, सुनील चौहान, रोहित पुण्ढ़ीर, ललित, विक्की, सचिन, आकाश यादव, आकाश हल्दिया, हिमांशु, रिंकू, मनीष सागर, भानु, दानिश, अमन, उदित पाठक सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
फोटो कैप्सन– मिरहची में आयोजित टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच की विजेता टीम के कप्तान भोला को नगद राशि व ट्राफी देकर सम्मानित करते समाजसेवी संतोष सर्राफ, अतुल सिकरवार।