संजय शर्मा
बदायूं । राष्ट्रीय विकलांग पार्टी की पंचायत मालवीय आवास पर संपन्न हुई सात सूत्रीय मांग पत्र उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्य मंत्री को भेजा गया बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि मासिक पेंशन बढ़ाकर छः हजार रुपये की जाए क्योंकि महंगाई आसमान छू रही है और दिव्यांग को मात्र हजार रुपए पेंशन दी जा रही है जिससे दिव्यांगजन गुजर बसर नहीं कर पा रहे हैं और जिले के जिम्मेदार अफसर बिकलागो की समस्या का समाधान करने से कतरा रहे हैं
जिसकी वजह से विकलांग इधर उधर भटक रहे हैं सभी विकलागो का आयुष्मान कार्ड शीघ्र बनाएं जाए सरकार को दिव्यांग पेंशन छः हजार रुपये प्रतिमाह होनी चाहिए राजेश कुमार बागरे ने कहा कि हमेशा ऐसे ही जिले के जिम्मेदार अधिकारी अपनी मनमानी कर रहे हैं और दिव्यांग जनों को रोडवेज बसमे सफर करने पर बस कन्डेक्टर विकलांगजनो को परेशान करते हैं उसावा क्षेत्र में जाने वाली बदायूं डिपो दिव्यांगजनों के साथ ठीक व्यवहार नहीं करती हैं और विकलांग व्यक्ति को देखते ही बस में नही चढने देते यह आयदिन की समस्या है जिसके लिए जिले के अधिकारी जिम्मेदार हैं कई बार डीएम को पत्र भेजकर शिकायत की गई लेकिन अभी तक समस्या का कोई भी समाधान नहीं निकाला गया है पार्टी के मीडिया प्रभारी रामबाबू गुप्ता ने कहा कि विकलांग जनों को मुख्यमंत्री द्वारा आवास की मांग को पूरा करने के लिए हर गांव में सचिव व प्रधान द्वारा सर्वे किया गया है जिसमें अधिकतर देखा जाए तो सचिव व प्रधान की मनमानी से अपात्रों को उसावा क्षेत्र में आवास दिलाने का सिलसिला जारी है और जो दिव्यांग पात्र हैं उनसे से मोटी रकम की मांग करते हैं जिससे कि पात्र दिब्याग आवास से वंचित रह जाएंगे जिलाधिकारी से मांगी गई जांच कर कार्रवाई की जाए | इस मौके पर धर्मेन्द्र सिंद, राजेश कुमार , रामबाबू गुप्ता , विनोद , वीरेंद्र चंद्र मोरिया रमेश विजय कुमार कृष्णपाल सरजीत कुमार रामनिवास राजू मानसिंह जितेंद्र कुमार भीम सिंह ललित कुमार धर्म सिंह जय राम राम रतन गोवर्धन चंद्रपाल नेत्रपाल संजीव कुमार वेद राम राम किशोर शांति देवी सुख बनती गीता देवी रामचरण छोटेलाल बृजपाल राम श्री राम प्रेमवती विद्या देवी संजीव कुमार गंगा देवी परमानंद मौजूद रहे ।