बदायूँ : 29 मई। सिंगल यूज़ प्लास्टिक के विरुद्ध चलेगा अभियान

कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी बाजपेयी सभागार में जिला गंगा समिति व जिला पर्यावरणीय समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि पर्यावरण संतुलन सभी की जिम्मेदारी है। उन्होनें कहा कि स्वच्छ गांव व स्वच्छ शहर से स्वच्छ जनपद बनेगा व स्वच्छ प्रदेश व स्वच्छ देश बनेगा।

जिलाधिकारी ने जनपद में जुलाई के प्रथम माह में आयोजित किए जा रहे वृक्षारोपण अभियान के संदर्भ में विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जो भी लक्ष्य विभागीय अधिकारियों को दिए गए हैं वह अवश्य पूर्ण करें तथा उसकी कार्य योजना अभी से बनाएं। उन्होंने कहा कि पौधारोपण की जियो टैगिंग भी कराई जाए।

उन्होंने नगर निकायों में मल्टी रिसोर्स फैसिलिटी के कार्यो की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जनपद में बदायूं, सहसवान व उझानी में जो लीगेसी वेस्ट है उसका भी प्राथमिकता पर निस्तारण सुनिश्चित कराया जाए।

जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों से कहा कि वह सिंगल यूज़ प्लास्टिक के उपयोग ना हो यह सुनिश्चित कराएं तथा सिंगल यूज़ प्लास्टिक का विकल्प भी आम जनता को उपलब्ध हो यह भी सुनिश्चित करें।

जिला वन अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि जनपद वृक्षारोपण अभियान के लिए संभावित लक्ष्य 5473726 है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *