BUDAUN SHIKHAR
उन्नाव
रिपोर्ट , ब्युरो प्रमुख प्रमोद सिंह ,
उन्नाव। जिलाधिकारी देवेंद्र कुमार पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक माधव प्रसाद वर्मा के संयुक्त निर्देशन में सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत सदर चौकी परिसर में सड़क सुरक्षा और यातायात सप्ताह मनाया गया ।
जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी ने फीता काटकर किया।
यातायात सप्ताह एवं सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के सप्ताह के अंतर्गत सड़क पर निकलते बगैर हेलमेट लगाए हुए व्यक्तियों को पुष्प देकर सम्मानित किया गया तथा उनसे अपील की गई कि भविष्य में वह जब भी निकले तो हेलमेट लगाकर के ही निकले।इस दौरान कार सवार चालकों को भी सीट बेल्ट लगाकर कार चलाने हेतु प्रेरित किया गया।
यातायात प्रशासन के अधिकारियों ने भी बड़ी संख्या में पुष्प गुच्छ देकर बिना हेलमेट गाड़ी चलाने वालों को सम्मानित किया गया एवं बिना हेलमेट वालों को हेलमेट भी प्रदान किया गया,निशुल्क हेलमेट प्राप्त करने वाले वालों में अजय एवं मयंक आदि रहे, सभी सम्मानित होने वाले व्यक्तियों ने जिलाधिकारी महोदय प्रशासन का धन्यवाद किया एवं भविष्य में सीट बेल्ट व हेलमेट लगाकर गाड़ी चलाने का संकल्प लिया।
इस दौरान एआरटीओ प्रशासन ए के त्रिपाठी एवं एआरटीओ प्रवर्तन मनोज वर्मा एवं एआरटीओ प्रवर्तन ओपी राजपूत,क्षेत्राधिकारी सदर उमेश त्यागी एवं अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी, एवं वरिष्ठ सहायक एआरटीओ मनोज वर्मा समस्त प्रभारी निरीक्षक व यातायात निरीक्षक एवं कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में आमजन की उपस्थिति रही l