बदायूं समाचार

संविदा कर्मचारियों ने हड़ताल के 13वें दिन भ्रष्ट कार्यदाई संस्था व अधिकारियों का तेरहवीं भोज कर हड़ताल जारी रखी,तीन करोड पचास लाख से अधिक के गवन का है मामला

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले विद्युत संविदा कर्मचारियों के पूर्व नोटिस के तहत 13 वें दिन भी हड़ताल जारी रही आपको बताते चलें कि संविदा कर्मचारियों का लगभग तीन करोड़ पचास लाख से अधिक का गबन कार्यदाई संस्था के द्वारा किया गया है और संविदा कर्मचारियों का कहना है कि और भी कई प्रकार से गबन किया गया है जिससे संविदा कर्मचारियों में रोष व्याप्त है और 8 फरवरी से लगातार संविदा कर्मचारी हड़ताल पर हैं लेकिन कार्यदाई संस्था के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज नहीं हो पाई है जिससे आक्रोशित जिले के सभी विद्युत संविदा कर्मचारी प्रतिदिन की भांति आज भी अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर एकत्रित हुए और कार्य बहिष्कार करते हुए धरना प्रदर्श कर विभागीय अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और संविदा कर्मचारियों ने हड़ताल के 13वें दिन भ्रष्ट कार्यदाई संस्था व अधिकारियों का तेरहवीं भोज कर हड़ताल जारी रखी,तीन करोड पचास लाख से अधिक के गवन को लेकर संघ के एक शिष्टमंडल ने तहसील बिसौली में आयोजित तहसील दिवस में जिला अधिकारी को ज्ञापन देकर समस्याओं से अवगत कराते हुए कार्यदाई संस्था के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की जिसका संज्ञान लेते हुए उन्होंने अति शीघ्र कार्यवाही करने के संबंधित को निर्देश दिए ज्ञापन देने बालों में प्रदेश उपाध्यक्ष हर्षवर्धन प्रदेश संगठन मंत्री हरीश चंद्र यादव जिला अध्यक्ष ठाकुर धीरेंद्र कुमार जिला कोषाध्यक्ष कृपाल सिंह अशोक यादव आदि मौजूद रहे। किसान यूनियन के मंडल अध्यक्ष सौदान सिंह ने संविदा कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर संविदा कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो मंगलवार को किसान यूनियन की महापंचायत यहीं पर होगी क्योंकि आज के समय में किसान बहुत परेशान है किसानों की गेहूं की फसल फसल सूख रही है।आपको बताते चलें कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में संविदा कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने के कारण बिजली की समस्या से किसान और जनता परेशान है और परीक्षार्थियों पर भी बहुत बड़ा असर पड़ रहा है। इधर धरना प्रदर्शन में प्रदेश उपाध्यक्ष हर्षवर्धन,प्रदेश संगठन मंत्री हरीश चंद्र यादव, मध्यांचल संगठन मंत्री राकेश कुमार,जिलाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार सिंह, भारतीय किसान यूनियन के मंडल अध्यक्ष सौदान सिंह मंडल प्रवक्ता राजेश सक्सेना जिला अध्यक्ष रमाशंकर संविधान जिला उपाध्यक्ष विपिन कुमार,रंजीत सिंह,अभय सिंह,अनिल पाल,मुसब्बर अली सिद्दीकी,मुनेंद्र यादव,महीपाल सिंह,विवेक शर्मा,पिंकू तोमर, सोहनलाल,महावीर सिंह,वीरेश, बीरपाल सिंह आदि सहित सैकड़ों की संख्या में संविदा कर्मचारी मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *