उरई : जिलाधिकारी चाँदनी सिंह ने नमामि गंगे पेयजल योजना के अंतर्गत निर्मित पानी की टंकी नगर के मुहल्ला उमरारखेड़ा एवं नया पाठकपुरा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित अधिकारी द्वारा बताया गया कि पानी की टंकी से अभी तक कुल 1800 कनेक्शन किये गए है। पम्प गृह के निरक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा स्वयं पानी पी कर शुद्धता की जांच परखी जिस पर पानी शुद्ध पाया गया।
जिलाधिकारी ने भ्रमण कर पाइप लाइन का भी निरीक्षण किया। लीकीज पाइप लाइन को तत्काल ठीक कराये जाने के निर्देश दिए साथ ही यह भी निर्देशित किया कि पुराने पाइप जो निष्प्रयोज्य है उनको हटाये जाए। जहाँ जहाँ पाइप लाइन डाली जा चुकी है उस सड़क को भी ठीक करे, किसी भी प्रकार की कोई समस्या किसी को भी नही होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने मुहल्लावासियों से पानी आने और न आने के बारे में जानकारी की। उन्होंने निर्देश दिए कि जो अबैध कनेक्शन है उनको तुरंत हटाये जाये, जिनके के कनेक्शन नही है उनके कनेक्शन किये जायें। उन्होंने यह भी कहा कि कार्य मे किसी भी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल यादव सहित सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।