बदायूँ : 30 जून। महिला बटालियन के निर्माण की धीमी प्रगति पर डीएम नाराज, दिए कार्य में तेजी लाने के निर्देश
ग्राम सैंजनी में महिला पीएसी बटालियन का निर्माण रुपए 412.78 करोड़ की लागत से पीपीपी मॉडल पर किया जा रहा
कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट एंड कंसल्टेशन (ईपीसी) मोड की परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी मनोज कुमार ने महिला पीएसी बटालियन के निर्माण की धीमी प्रगति पर अपनी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि कार्य में तेजी लाई जाए। उन्होंने निर्माण कार्य की प्रगति के सम्बंध में शासन को अवगत कराने के लिए प्रमुख सचिव नियोजन व अपर मुख्य सचिव लोक निर्माण विभाग को उनकी ओर से प्रेषित करने के लिए निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रदेश सरकार हर वर्ग को ध्यान में रखकर कार्य कर रही है व योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के सबको दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कार्य में शिथिलता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए तथा समय से कार्य पूर्ण करने के लिए कहा। उन्होंने महिला बटालियन में आवासीय व अनावसीय भवनों के निर्माण, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, जल निकासी, प्लांटेशन आदि विभिन्न बिंदुओं पर एक-एक कर चर्चा की व आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
सीडीओ केशव कुमार ने बताया कि दातागंज के ग्राम सैंजनी में महिला पीएसी बटालियन का निर्माण रुपए 412.78 करोड़ की लागत से पीपीपी मॉडल पर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आवासीय निर्माण रु 300.47 करोड़ तथा गैर आवासीय निर्माण रुपए 112.3099 करोड़ों से कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि निर्माणाधीन परिसर का कुल क्षेत्र 19.68 हेक्टेयर है।
उन्होंने बताया कि आवासीय परिसर का निर्माण पीएसपी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड अहमदाबाद द्वारा कराया जा रहा है जिसकी कुल लागत रुपए 300.47 करोड रुपए है। उन्होंने बताया कि गैर आवासीय परिसर का निर्माण शिवांश इंफ्राटेक डेवलपर्स लिमिटेड लखनऊ द्वारा कराया जा रहा है इसकी कुल 112.3099 करोड़ है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, कार्यदायी संस्था पीएसपी प्रोजेक्ट लिमिटेड अहमदाबाद व शिवांश इंफ्राटेक डेवलपर्स लिमिटेड लखनऊ के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।