फर्रुखाबाद। जिलाधिकारी श्री मानवेन्द्र सिंह ने ग्राम मोहनपुर दीनारपुर,बीबीपुर एवं उसमानगंज ब्लाक कमालगंज का निरीक्षण कर मनरेगा आदि कार्यों का जायजा लिया। निर्माणाधीन पंचायतघर मोहनपुर दीनारपुर में शौचालय की बेहतर सफाई/गेट पर टायलीकरण/बाउन्ड्री का निर्माण कराने के निर्देश दिए।
ग्राम बीबीपुर में सामुदायिक शौचालय/पंचायतघर के निरीक्षण में सीलन देख मरम्मत कराने के निर्देश दिए। पंचायतघर में बेहतर साफ—सफाई कराकर टायलीकरण का कार्य कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के देखा गया कि पंचायतघर में किसान ने अवैध रूप से मक्का रखी हुई है एवं शौचालय की दीवार से सटा कर किसी व्यक्ति ने अवैध रूप से गिट्टी/बदरपुर डाला हुआ है। जिलाधिकारी ने तत्काल हटवाकर अवगत कराने के निर्देश दिए।
ग्राम उसमानगंज में तालाब निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। तालाब के किनारे संघन वृक्षारोपण कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण में जिलाधिकारी ने ग्राम में कच्चा मकान देखा तो बताया गया कि ग्राम में लगभग 15—20 लोगों के कच्चे मकान बने है जिनका पात्रता सूची में नाम नहीं है। बीडीओ,कमालगंज को टीम गठित कर जांच कराने के निर्देश दिए।