फर्रुखाबाद। जिलाधिकारी श्री मानवेन्द्र सिंह ने फतेहगढ़ कोविड 19 एल 2 अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से वार्डों में की गई सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान एल 2 अस्पताल में 16 मरीज भर्ती पाए गए। जिलाधिकारी ने एल 2 अस्पताल में भर्ती मरीज रेशम बेगम , रिपूवर्धन अन्य मरीजों के साथ आए व्यक्तियों से बात कर भोजन, सफाई, आॅक्सीजन एवं उपचार व्यवस्था का लिया जायजा। मरीजों के साथ आए व्यक्तियों को कोविड दवाई किट देने के निर्देश दिए। मरीजों द्वारा बताया गया कि एल 2 अस्पताल में शुद्ध भोजन,उपचार एवं आॅक्सीजन व्यवस्था समय से उपलब्ध हो रही है,समय-समय पर डाक्टर्स भी देखने आते रहते है।