बदायूँ : 28 जून। कोई नई परंपरा ना पड़े, अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित कर जेल भेजें -जिलाधिकारी

छोटी से छोटी घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दें-जिलाधिकारी

सड़क पर ना हो नमाज, प्रतिबंधित पशुओं की ना हो कुर्बानी-डीएम

व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर सूचनाओं का आदान प्रदान करें अधिकारी-डीएम

जिलाधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि बकरीद पर कोई नई परंपरा ना पड़े। सड़क पर नमाज ना हो। उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित कर जेल भेजें। उन्होंने आमजन से आहवान किया कि वह किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान ना दें। उन्होने अधिकारियों से कहा कि छोटी से छोटी घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दें ताकि समय रहते उसका निदान कराया जा सके। उन्होंने व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर सूचनाओं का आदान प्रदान करने के लिए भी कहा।

बकरीद पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत जनपद में लगाए गए मजिस्ट्रेट व स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ आहूत बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि खुले में कुर्बानी ना हो व उसके अवशेषों का सही प्रकार से निस्तारण समय से कराया जाए। उन्होंने कहा कि प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी ना हो।

उन्होंने कहा कि ड्यूटी पर लगाए गए सभी अधिकारी व कार्मिक अपना मोबाइल ऑन रखें। उन्होंने कहा कि कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी सभी अपने-अपने स्थानों पर समय से पहुंचे। शासन व प्रशासन की मंशा कार्यों का संपादन कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी एक्टिव होकर कार्य करें। उन्होंने तैनात किए गए समस्त मजिस्ट्रेट व अधिकारियों से अपेक्षा की कि वह अपने ड्यूटी स्थलों का स्वयं मुआयना करें।

उन्होंने स्पष्ट कहा कि असामाजिक तत्वों व जनपद का माहौल खराब करने वाले उदंड प्रवृत्ति के लोगों को सख्ती से निपटा जाएगा ऐसे लोगों के लिए जनपद में कोई स्थान नहीं है उनको चिन्हित कर जनपद से बाहर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जनपद में साइबर सेल एक्टिव है, किसी प्रकार की सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित कर जेल भेजा जाएगा।

जिलाधिकारी ने निर्बाध जल आपूर्ति व विद्युत आपूर्ति के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। जनपद में सफाई व्यवस्था के लिए नगर निकायों एवं पंचायती राज विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि वह जिला अस्पताल सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में आपातकालीन सेवा को सुचारू रूप से जारी रखें

जिलाधिकारी ने बताया कि कांवड़ यात्रा 4 जुलाई से 31 अगस्त तक रहेगी उन्होंने कहां की विद्युत पोलों पर पॉलिथीन लगाया जाए तथा जिस स्थान पर सड़क एक खराब है वह तत्काल पैकिंग पर कराया जाए ताकि कांवड़ियों को कोई परेशानी ना हो।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन वीके सिंह ने बताया कि 29, 30 जून व 01 जुलाई को कुर्बानी का क्रम चलता है। उन्होंने कहा कि एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर कलेक्ट्रेट बदायूँ मुख्य कन्ट्रोल रूम रहेगा। कन्ट्रोल रूम सेन्टर के दूरभाष/मो० नम्बर 05832-266052, 05832-266054, 7505389289, 7505395940 है।

उन्होंने बताया कि जनपद में बकरीद को सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत नगर मजिस्ट्रेट नगर क्षेत्र में एवं समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र में जोनल मजिस्टेट के रूप में रहेगें। जनपद में 23 मजिस्ट्रेट, 11 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 05 अतिरिक्त मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं।

इस अवसर पर सभी उप जिलाधिकारी, डिप्टी कलेक्टर राशि कृष्णा सहित अन्य मजिस्ट्रेट व संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *