बदायूँ : 14 जून। परीक्षा केंद्र में अनुमन्य लोग ही ले जा सकेंगे मोबाइल अन्य के लिए जाने पर होगी एफआईआर दर्ज

सीसीटीवी की निगरानी में होगी परीक्षा, अफवाह फैलाने वाले जाएंगे जेल

जिलाधिकारी मनोज कुमार ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बृहस्पतिवार को होने वाली बीएड प्रवेश परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्र में मोबाइल वही ले जा सकेंगे जिनको अनुमन्य है उसके अतिरिक्त किसी को भी मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी अगर कोई ऐसा व्यक्ति मिलता है तो उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि 15 जून को आठ केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित प्रवेश परीक्षा में 3294 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

जिलाधिकारी ने कहा कि बीएड प्रवेश परीक्षा को निष्पक्ष व पारदर्शी ढंग से सफलतापूर्वक संपादित कराएं। उन्होंने कहा कि परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी। केंद्र व्यवस्थापक, स्टैटिक मजिस्ट्रेट यह सुनिश्चित करें कि जिस कक्ष में पेपर खोले जा रहे हैं वहां मोबाइल ले जाने की अनुमति किसी को भी नहीं दी जाएगी। उन्हांने बताया कि बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय झांसी परीक्षा का आयोजक है।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट तौर पर कहा की सोशल मीडिया पर किसी प्रकार की अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी, उन को चिन्हित कर जेल भेजा जाएगा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वह छोटी से छोटी घटना की जानकारी भी तत्काल उच्च अधिकारियों को दें ताकि समय रहते उसका निस्तारण कराया जा सके।

अपर जिलाधिकारी वित्त राकेश कुमार पटेल ने बताया कि प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक-एक थानाध्यक्ष की तैनाती कराई जाएगी। अभ्यर्थी को किसी भी दशा में प्रवेश-पत्र, उसकी एक फोटोयुक्त प्रति तथा वैध फोटो के बिना प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित नहीं होने दिया जायेगा। प्रत्येक अभ्यर्थी की बायोमैट्रिक, परीक्षा के दौरान सुनिश्चित की जायेगी।

उन्होंने बताया कि प्रत्येक परीक्षा केन्द्र के 500 मीटर की परिधि में धारा -144 सी0आर0पी0सी0 के अन्तर्गत आवश्यक निषेधाज्ञा लागू रहेगी। परीक्षा केन्द्र के 500 मीटर की परिधि में किसी भी फोटो कापी की दुकान, साइबर कैफे तथा पीसीओ आदि परीक्षा के दौरान नहीं खुलेगा।

जिलाधिकारी ने परीक्षा केंद्रों पर प्रकाश व्यवस्था फ्रिस्किंग की व्यवस्था पेयजल की व्यवस्था साफ सफाई की व्यवस्था व पार्किंग की व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं पर बिंदुवार चर्चा की आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नगर एके श्रीवास्तव, सभी उप जिलाधिकारी, केंद्र व्यवस्थापक व बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि उपस्थित रहे

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *