प्रार्थना पत्रों का निस्तारण शीघ्रता से करें-जिलाधिकारी

तहसील कासगंज में 87 प्रार्थना पत्र प्राप्त, 07 मौके पर ही निस्तारित। शेष को एक सप्ताह के अंदर निस्तारित करने के दिये निर्देश।

कासगंज: विधायक सदर देवेन्द्र सिंह राजपूत की उपस्थिति में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति के साथ तहसील कासगंज के सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की समस्या, शिकायतों को गंभीरता से सुनकर इनके शीघ्र निस्तारण के अधिकारियों को निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने संपूण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुये कहा कि अधिकारी फरियादियों की समस्याओं, शिकायतों का शीघ्रता से गुणवत्तापूर्वक निस्तारण करें। भूमि विवादों के निस्तारण में तेजी लायें। पुलिस के साथ राजस्व विभाग की टीमें क्षेत्र में जायें। चकरोड, पट्टा भूमि एवं सरकारी भूमि से अवैध कब्जे हटवाकर खाली करायें। भूमि विवादों को तत्परता से निबटायें।

विद्युत बिल अधिक राशि के आने एवं अन्य विद्युत प्रकरणों से सम्बंधित शिकायतें प्राप्त होने पर जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियंता विद्युत को निर्देश दिये कि विद्युत समस्याओं व शिकायतों को शीघ्रता से निबटायें। पीड़ितों से कार्यालयों के चक्कर न लगवायें। सम्पूर्ण समाधान दिवस पर तहसील कासगंज में 87 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये। इनमें से 07 प्रार्थना पत्रों को मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया। शेष प्रार्थना पत्रों को एक सप्ताह के अंदर निस्तारित करने के जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। इस अवसर पर अवैध कब्जा हटवाने, पैमायश कराने, विद्युत प्रकरण, पेंशन, राशन, आपसी विवाद, बंटवारा, उत्पीड़न, खेत व मकान पर जबरन कब्जा आदि से सम्बन्धित प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किये गये।

इस मौके पर जिला विकास अधिकारी संजय कुमार, सीएमओ, डीएफओ, डी0सी0 मनरेगा, डीएसओ, एसडीएम कासगंज, तहसीलदार, डीआईओएस, बीएसए, एलडीएम सहित विद्युत, लोक निर्माण विभाग, मत्स्य, पशु चिकित्सा, ग्रामोद्योग, समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, दिव्यांग सशक्तिकरण, श्रम सहित समस्त विभागों के अधिकारी, क्षेत्रीय खण्ड विकास अधिकारी एवं थाना प्रभारी उपस्थित रहे।

————–

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *