सम्भल/बहजोई: निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम डीपीआर का अवलोकन किया।एवं वेयरहाउस की दीवारों के प्लास्टर की गुणवत्ता को देखते हुए नाराजगी व्यक्त की। एवं कार्यदाई संस्था को निर्देशित करते हुए कहा कि प्लास्टर को उखाड़ कर पुनः प्लास्टर कराना सुनिश्चित करें। एवं पीडब्ल्यूडी विभाग को प्लास्टर के सैंपल लेने के लिए निर्देश दिए। कार्यदाई संस्था को निर्देशित करते हुए कहा कि वेयरहाउस भवन में अच्छी गुणवत्ता का पेंट किया जाए। एवं कार्यदाई संस्था से नई बिल्डिंग बनाने के लिए 15 दिन के अंदर टेंडर कराने के निर्देश दिए।

निर्माणाधीन वेयर हाउस की खिड़कियों की गुणवत्ता को देखते हुए नाराजगी व्यक्त की उन्होंने कहा कि अच्छी गुणवत्ता की खिड़कियां लगाई जाए। और उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन कार्य शीघ्र ही गुणवत्तापूर्ण एवं मानक के अनुरूप पूर्ण होना चाहिए। इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी कमलेश कुमार अवस्थी, अपर पुलिस अधीक्षक आलोक जायसवाल, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, संबंधित कार्यदाई संस्था सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *