जिलाधिकारी महोदया द्वारा गंगा नदी में बढ़ रहे जलस्तर के दृष्टिगत ग्राम बरौना में हो रहे कटान को रोकने के लिए ग्राम बरौना का किया निरीक्षण साथ ही सिंचाई विभाग के साथ-साथ पीडब्ल्यूडी एवं राजस्व की टीम लगा कर दिन रात काम कर हर संभव मदद के दिये कडे निर्देश उक्त के अतिरिक्त ग्राम बरौना के जिन घरों के नजदीक पानी आ रहा है


उन प्रभावित व्यक्तियों से उनके घरों पर की मुलाकात साथ ही उक्त घरों के व्यक्तियों को एवं उनके सामान को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने एवं उनके खान-पान आदि की समस्त व्यवस्थाएं करने के राजस्व विभाग के कर्मियों को दिये कड़े निर्देश।
