BUDAUN SHIKHAR
फर्रुखाबाद
05 जुलाई,2019
जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में संपन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने गंगा किनारे ग्रामों में कटान से बचाव हेतु बांस के पौधों से वृक्षारोपण कराने के निर्देश दिए। नगरपालिका फर्रुखाबाद को विद्युत शवदाह गृह का प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। श्रृंगीरामपुर घाट का निर्माण कराने हेतु पूर्ण व्यवस्थाएं देखते हुए प्रारंभिक आंकलन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें सिंचाई विभाग। उन्होंने बैठक में कहा कि शिकायतें प्राप्त हो रही हैं कि बिना ईटीपी लगाए विद्युत कनेक्शन जोड़ कर इकाइयों को चालू कर लिया गया है एवं उनके विद्युत विल भी जनरेट हो रहे हैं। क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। गंगा के किनारे कुंड का निर्माण कराया जाए। जैविक खेती के प्रति किसानों को जागरूक करने हेतु कृषि विभाग द्वारा ग्रामों में किसान गोष्ठी कराने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि निजी अस्पतालों का मेडिकल वेस्ट आवास विकास में डाला जा रहा है। जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिए। ई वेस्ट अपशिष्ट का सही निस्तारण कराने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए।
इस अवसर पर जिला वन अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक, जिला विकास अधिकारी, जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, जिला आलू विकास अधिकारी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।