BUDAUN SHIKHAR
कन्नौज (उ प्र)
आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी सहित जिले के प्रमुख अधिकारियों के साथ स्वरोजगार जैसे महत्वपूर्ण विषय के सरकारी कार्यक्रमों पर चर्चा की एवं स्वरोजगार की योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही साथ स्वरोजगार के अगरबत्ती लघु उद्योग पर ऋण में हो रहे विलंब पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए एवं प्रवासी श्रमिकों को सरकारी सहायता के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाए जाने पर परिचर्चा की। इस मीटिंग में तिर्वा के विधायक श्री कैलाश राजपूत व छिबरामऊ की विधायक श्रीमती अर्चना पांडेय मौजूद रहीं।।