एटा (सू0वि0)। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देश तथा माननीय अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश श्री मृदुलेश कुमार सिंह एटा के निर्देशानुसार दिनांक 25.01.2021 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एटा के तत्वाधान में जनपद न्यायालय परिसर एटा में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर न्यायिक अधिकारीगण एवं समस्त कर्मचारीगण को मतदाता शपथ दिलायी गयी। इस अवसर पर अपर जनपद न्यायाधीश एटा खलीकुज्ज्मा, रमेश, सुश्री पारूल जैन, मनीष कुमार, कुमार गौरव, विपिन कुमार, विनोद कुमार, कैलाश कुमार, रितेश सचदेवा, श्रीमती रीमा मल्होत्रा, सी0जे0एम0 एटा अनिल कुमार, सिविल जज(सी0डि0) सौरभ कुमार वर्मा, कृष्ण कुमार , ए0सी0जे0एम0 मनीन्द्र पाल सिंह, सिविल जज (जू0डि0) श्रीमती श्रद्धा देवा, सुश्री आकांक्षा बंसल, रवी कुमार, अंकित कुमार विहान, युगल शम्भु, ललित कुमार, सिद्धार्थ वरगोती, सुश्री मीना अख्तर, श्रीमती कमलेश कुमारी कच्छल, श्रीमती नेहा चैधरी, न्यायिक अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें।