बदायूँ : 11 अगस्त। जिला न्यायाधीश जफीर अहमद 11 अगस्त गुरुवार को प्रातः 09 बजे समस्त न्यायिक अधिकारीगणों एवं अधिवक्तागणों के साथ तिरंगा यात्रा को लेकर जनपद न्यायालय के गेट नंबर 2 से रवाना हुए।

रैली अंबेडकर पार्क होते हुए वन विभाग पहुंची एवं जेल तिराहा होते हुए वापस न्यायालय के गेट नंबर 2 पर ही समाप्त हुई। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आज 11 अगस्त से 17 अगस्त के मध्य हर घर तिरंगा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। तिरंगा रैली का उद्देश्य राष्ट्रध्वज को हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत घरों पर लगाने के लिए जनसामान्य को प्रेरित करना है।
—-
